बरसात का मौसम तभी तक अच्छा लगता है जब तक बारिश होती है। ये मौसम स्किन के लिए बेहद खराब है। इस मौसम में स्किन से संबंधित कई परेशानियां जैसे स्किन में एलर्जी,ऑयली स्किन,पिंपल्स,फंगल इन्फेक्शन और रैशेज बेहद परेशान करते हैं। स्किन की इन परेशानियों का मुख्य कारण गर्मी और नमी का कॉम्बिनेशन है जिसकी वजह से स्किन में जलन पैदा होती है। बरसात के मौसम में नमी का वातावरण कीटाणुओं के पनपने के लिए माकूल माहौल हैं।

इस मौसम में बैक्टीरियां तेजी से पनपते हैं और स्किन की बीमारियां पैदा करते हैं। इस मौसन में चेहरे का पसीना और ऑयल सबसे ज्यादा परेशान करता है। इस मौसम में हवा में अत्यधिक आर्द्रता और नमी वसामय ग्रंथियों को बेहद सक्रिय बना देती है जिससे पसीना और ऑयल ज्यादा निकलता है। एक्सट्रा ऑयल और पसीना स्किन का सारा मॉइश्चर छीन लेता है।

पसीने और ऑयल को कंट्रोल करने के लिए अक्सर लोग कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं। इस मौसम में स्किन में होने वाली खुजली,मुहांसों,फंगल इन्फेक्शन और रैशेज से बचने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जैसे बेसिक क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग ही काफी नहीं होते। कुछ घरेलू नुस्खो का इस्तेमाल करके स्किन पर होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है, साथ ही पसीना और ऑयल भी कंट्रोल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि बरसात में स्किन से पसीना और ऑयल को कैसे कंट्रोल करें और स्किन को हेल्दी रखें।

1.बरसात में स्किन की देखभाल करने के लिए घरेलू नुस्खेबरसात के मौसम में ड्राई स्किन भी ऑयली दिखती है। इस मौसम में पसीना और ऑयल दोनों चेहरे से ज्यादा निकलता है। ये पसीना और ऑयल स्किन को ऑयली बना देता है जिससे चेहरे पर मुहांसे आने का खतरा अधिक रहता है। इस मौसम में स्किन के ऑयल और पसीने को कंट्रोल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं। ये पैक चेहरे से एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करेगा और स्किन चिपचिपी भी नहीं रहेगी।

2.टमाटर से करें स्किन के पसीने और ऑयल को कंट्रोल। इसमें मौजूद क्लेरिफाइंग, कूलिंग और एसट्रिनजेंट जैसे तत्व स्किन से एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करते हैं और स्किन को ग्लोईंग भी बनाते हैं। टमाटर का स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए आप टमाटर को काट लें और उससे स्किन की मसाज करें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को वॉश करें आपकी स्किन हेल्दी रहेगी और पसीना भी कंट्रोल होगा।

3.चेहरे पर पसीना ज्यादा आता है तो चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व स्किन को हेल्दी रखते हैं, साथ ही चेहरे के मुहांसों और गंदगी से भी निजात दिलाते हैं। स्किन के दाग-घब्बों को दूर करने और स्किन पर होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल बेहद असरदार है।