हेयर फॉल एक ऐसी परेशानी है जो किसी भी मौसम में लोगों को परेशान करने लगती है। स्कैल्प से गिरने वाला एक-एक बाल गंजेपन का डर पैदा करता रहता है। युवाओं को बालों के गिरने की और गंजेपन की समस्या सबसे ज्यादा परेशान कर रही है। खराब डाइट, बिगड़ता लाइफस्टाइल,तनाव और बढ़ता पॉल्यूशन बालों से सारा मॉइश्चर छीन लेता है। ऐसे में बाल रूखे और बजान होकर टूटने लगते हैं। लगातार हेयर फॉल होने से बालों की ग्रोथ कम होने लगती है और बालों में गंजापन दिखने लगता है।
बालों की ग्रोथ बढ़ाने और हेयर फॉल को रोकने के लिए बालों को पोषण देना बेहद जरूरी है। बालों की इस समस्या को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं फिर भी उन्हें इस परेशानी से निजात नहीं मिलती। आप जानते हैं कि बालों की इस समस्या का उपचार आप घर में ही बेहद आराम से कर सकते हैं।
बालों को पोषण देने के लिए कुछ तेलों का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। कुछ तेल इतने ज्यादा बालों के लिए फायदेमंद है कि वो बालों को स्कैल्प से पोषण देते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से ऐसे तेल है जो बालों को पोषण देते हैं और स्कैल्प को गंजेपन से बचाते हैं।
जैतून के तेल से करें मसाज हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा:
औषधीय गुणों से भरपूर जौतून का तेल फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो हेयर फॉल से बचाव करने में और बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने में असरदार है। रोजाना नहाने से पहले बालों पर इस तेल से मसाज करने से हेयर फॉल से बचाव होता है। इस तेल को बालों पर लगाने से दो मुंहे बालों से निजात मिलती है और बाल हेल्दी रहते हैं।
कोकोनट ऑयल से करें मसाज:
नारियल का तेल (Coconut Oil) बालों की समस्याओं को दूर करने में बेहद असरदार साबित होता है। इस तेल से बालों की मसाज करने से बाल मजबूत और घने रहते हैं। नहाने से पहले इस तेल को गुनगुना कर लें और उससे स्कैल्प की मसाज करें आपके बालों को पोषण मिलेगा और बाल हेल्दी रहेंगे।
बादाम के तेल से करें मसाज:
बादाम का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से हेयर फॉल रुकता है और स्कैल्प को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं। ये तेल धूप और मिट्टी से होने वाले नुकसान से बालों की हिफाजत करता है। इस तेल से बालों की मसाज करने से हेयर ग्रोथ तेज होती है।