चेहरा तभी खूबसूरत दिखता है जब स्किन साफ,स्मूथ और बेदाग रहे। ऐसा चेहरा गॉड गिफ्ट है। चेहरा तभी चिकना और स्मूथ दिखता है जब चेहरे पर बाल नहीं रहें। फेशियल हेयर सभी को होते हैं किसी के चेहरे पर कम तो किसी के चेहरे पर ज्यादा होते हैं। फेशियल हेयर से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कराती है,हेयर रिमूवर क्रीम का सहारा लेती है और कई तरह के नुस्खे अपनाती हैं। इन सब तरीकों को अपनाना कई बार रिस्की भी होता है। कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का असर चेहरे पर चंद वक्त के लिए होता है और उनके साइड इफेक्ट होने का खतरा भी अधिक रहता है।
फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए घरेलू नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं। किचन में रखी कुछ चीजें चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में बेहद असरदार साबित होती है। इन नेचुरल प्रोडक्ट का स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। ये नेचुरल प्रोडक्ट हेयर रिमूव करते हैं, स्किन की रंगत में निखार लाते हैं और स्किन को हेल्दी रखते हैं। किचन में मौजूद कच्चा दूध,नमक और हल्दी का स्क्रबर नैचुरल तरीके से चेहरे के बालों को रिमूव करता है। आइए जानते हैं कि ये स्क्रब स्किन को कैसे फायदा पहुंचाता है और इस स्क्रब का कैसे इस्तेमाल करें।
कच्चा दूध के स्किन के लिए फायदे
कच्चा दूध स्किन की लेयर पर जमी गंदगी को साफ करता है और स्किन को हेल्दी रखता है। विटामिन ए से भरपूर कच्चा दूध स्किन को मॉइश्चराइज करता है और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती है।
हल्दी के स्किन के लिए फायदे
हल्दी स्किन पर दवाई की तरह असर करती है। स्किन पर लाइटनिंग लाने और स्किन को टाइट करने में हल्दी का सेवन बेहद असरदार होता है। हल्दी का पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती है। हल्दी में एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे का मुहांसों से बचाव करते हैं।
नमक के स्किन के लिए फायदे
नमक चेहरे पर टोनर की तरह काम करता है। चेहरे पर नमक का इस्तेमाल करने से स्किन पोर्स बंद होते हैं और चेहरे का अतिरिक्त ऑयल कंट्रोल रहता है। नमक में नैचुरल एक्सफोलिएंट गुण मौजूद होते हैं, जो चेहरे की डेड स्किन को बाहर निकालते हैं। नमक का इस्तेमाल अगर स्क्रब के रूप में किया जाए तो ये चेहरे के अनचाहे बालों से निजात मिलती है।
दूध,हल्दी और नमक का स्क्रब कैसे तैयर करें
नमक, हल्दी और दूध का स्क्रब बनाने के लिए आप एक बाउल में थोड़ी सी हल्दी लें और उसमें एक चम्मच चीनी, दो चम्मच आटा और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को बनाते समय ध्यान दें कि इसमें दूध ज्यादा नहीं मिलाएं वरना ये पतला हो जाएगा और हेयर रिमूव नहीं करेगा। ये पेस्ट ना तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए ना ही ज्यादा पतला होना चाहिए। तैयार पेस्ट से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें आपके चेहरे के बाल आसानी से रिमूव हो जाएंगे। सप्ताह में तीन बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें नेचुरल तरीके से हेयर होंगे रिमूव।
