डार्क नेक (Dark Neck) एक ऐसी परेशानी हैं जो किसी को भी हो सकती है। गर्दन का कालापन या डार्कनेस गर्दन पर जमा गंदगी की वजह से होती है। गर्दन के काले होने के लिए सिर्फ मेल ही जिम्मेदार नहीं है बल्कि कई और कारण भी जिम्मेदार हैं। डार्क नेक जेनेटिक कारणों,मोटापा,इंसुलिन प्रतिरोध, PCOD की समस्या, डायबिटीज, हाइपोथायरायडिज्म और परफ्यूम की वजह से हो सकती है। उम्र बढ़ने पर ये परेशानी और ज्यादा बढ़ने लगती है। आप भी डार्क नेक से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं।

होम रेमेडीज डार्क नेक को साफ करने में बेहद असरदार साबित होती हैं। नारियल का तेल औषधीय गुणों से भरपूर ऑयल है जो स्किन पर मैजिक की तरह असर करता है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और स्किन का कालापन भी दूर होता है। नारियल तेल के साथ टी ट्री ऑयल मिलाकर इस्तेमाल किया जाए तो इसके फायदे दोगुने हो जाएं। आइए जानते हैं कि नारियल तेल कैसे गर्दन का कालापन दूर करता है और इसका कैसे इस्तेमाल करें।

नारियल तेल कैसे गर्दन का कालापन दूर करता है:

औषधीय गुणों से भरपूर नारियल तेल का इस्तेमाल स्किन का कालापन दूर करने के लिए और स्किन को हाइड्रेट करने के लिए बेहद असरदार साबित होता है। नारियल का तेल स्किन में तुरंत एब्जॉर्ब होता है और स्किन की गहराई तक पहुंचता है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन के कील मुहांसों और गंदगी से बचाव होता है।

ये तेल स्किन से मैल और गंदगी को काटता है। स्किन पर होने वाले दाग,काले धब्बे और पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप नारियल के तेल में बादाम के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर इस्तेमाल करें। इस तेल का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर ये तेल कटी-फटी स्किन पर भी असरदार है। इस तेल को डार्क नेक पर 15-20 मिनट तक लगाकर मसाज करने से स्किन की डार्कनेस दूर होती है।

नारियल तेल के साथ करें टूटपेस्ट का इस्तेमाल:

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए नारियल तेल के साथ टूटपेस्ट का इस्तेमाल करें। एक चम्मच नारियल तेल लें और उसमें एक चम्मच टूथपेस्ट और आधा चम्मच नमक मिलाएं और सबको अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को डार्क नेक पर 15 मिनट तक लगाएं और पानी से वॉश करें। हफ्ते में एक से दो बार इस पेस्ट को लगाने से स्किन की डार्कनेस दूर होगी।