fruit face mask for skin: गर्मी में बढ़ता तापमान स्किन की रंगत छीन लेता है। इस मौसम में गर्म हवाएं,बढ़ता प्रदूषण और तेज धूप स्किन का सारा ग्लो छीन लेती है। गर्मियों में अक्सर सूरज की तेज किरणों की वजह से टैनिंग या सनबर्न का खतरा रहता है। सूरज की हानिकारक किरणें और धूल मिट्टी स्किन का सारा रूप छीन लेती है। इस मौसम में स्किन में पसीना ज्यादा आता है और स्किन पोर्स खुलने लगते हैं जो देखने में बेहद खराब लगते हैं।
गर्मी में महिलाएं स्किन को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं और कई तरह के नुस्खे भी अपनाती है। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से कई बार स्किन पर साइड इफेक्ट भी दिखने लगते हैं। गर्मी के मौसम में स्किन को धूप और पसीने के असर से बचाना चाहती हैं तो स्किन पर कुछ नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत में निखार आता है और स्किन पर धूप का असर भी कम होता है।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए एवोकाडो का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। औषधीय गुणों से भरपूर एवोकाडो को अगर शहद के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाए तो स्किन मॉइश्चराइज रहेगी साथ ही स्किन की समस्याओं से भी निजात मिलेगी। एवोकाडो और शहद का पैक नेचुरल तरीके से स्किन को मॉइश्चराइज करता है। आइए जानते हैं कि इस पैक को लगाने से स्किन को कौन-कौन से फायदे होते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
एवोकाडो और शहद के पैक स्किन के लिए फायदे:
एवोकाडो एक बेहतरीन इंग्रीडेंट है जो स्किन की समस्याओं को दूर करने में बेहद असरदार साबित होता है। एवोकाडो में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो ये विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर सुपरफूड है। ये सभी पोषक तत्व स्किन को मॉइश्चराइज रखते हैं, स्किन में ग्लो लाते हैं और पसीना को भी कंट्रोल करते हैं। एवोकाडो के साथ शहद मिक्स करने से स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है। शहद स्किन पर ग्लो लाता है और चेहरे की झुर्रियों को दूर करता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से चेहरे के दाग-धब्बों से निजात मिलती है। शहद बेहतरीन मॉइश्चराइज है इसका इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकते हैं।
एवोकाडो और शहद का मास्क कैसे तैयार करें:
एवोकाडो और शहद का मास्क बनाने के लिए एवोकाडो के सीड को निकालकर दो चम्मच पल्प को मैश कर लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। एवोकाडो का फेस मास्क तैयार है आप इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को फेस वॉश से साफ करें फिर चेहरे से गर्दन तक लगाएं। इस मास्क को चेहरे पर लगा रहने दें और 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। गर्मी में चिपचिपाहट से राहत दिलाने में ये फैस पैक बेहद फायदेमंद हैं।