Skin Care Tips For Christmas: क्रिसमस का त्योहार बेहद नजदीक है जिसकी तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी हैं। क्रिसमस पर आप भी अपने दोस्तों और घरवालों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती है तो खूबसूरत दिखने की तैयारियां शुरु कर दें। खूबसूरत दिखने के लिए कपड़े, मेकअप, ज्वैलरी और एक्सेसरीज ही काफी नहीं है बल्कि आपके चेहरे का खूबसूरत दिखना भी जरूरी है।
सर्दी में क्रिसमस और नए साल पर खूबसूरत दिखने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाकर अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं। पिछले कुछ सालों से क्रिसमस और नए साल का जश्न फीका था इस साल आप बिना रोक-टोक कोरोना की पाबंदियों के बिना ही क्रिसमस और नए साल का जश्न मना सकते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल ही में अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन का राज़ एक फेस मास्क को बताया है। इस फेस मास्क का इस्तेमाल करके आप घर में ही स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते हैं। तारा अपनी स्किन को खूबसूरती और ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू नुस्खों को असरदार बताया है। उन्होंने फेस मास्क बनाने के लिए चने का आटा, दही, हल्दी, शहद का इस्तेमाल किया है। ये सभी इंग्रीडेंट स्किन पर नैचुरल तरीके से ग्लो लाते हैं। इस पैक को आप बेहद आसानी से घर में तैयार कर सकते हैं।
फेस मास्क बनानेके लिए सामग्री- (face mask Ingredients)
दही, हल्दी, बेसन और शहद
फेस मास्क बनाने का तरीका: (face mask Method)
तारा सुतारिया के इस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच दही, एक चम्मच बेसन, दो से तीन चुटकी हल्दी और आधा चम्मच शहद मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स करें। तैयार पेस्ट को चेहरा साफ करके गर्दन से चेहरे तक 15 मिनट तक लगाए। 15 मिनट बाद फेस पैक को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। इस पैक को आप सर्दी के दिनों में लगाएं स्किन की ड्राईनेस दूर होगी और स्किन ग्लोइंग बनेगी।
फेस पैक के स्किन के लिए फायदे: (face pack Benefits for skin)
इस पैक में मौजूद बेसन स्किन पर जादुई असर करता है। चेहरे के पिंपल्स को दूर करता है और डेड सेल्स को हटाता है। सर्दी में ये पैक ड्राई स्किन को हाइड्रेट करने के लिए बेस्ट है। हल्दी स्किन में नैचुरल तरीके से ग्लो लाती है और चेहरे की रंगत में निखार लाती है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाते हैं।
शहद एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो स्किन से धूल-मिट्टी और हानिकारक बैक्टीरिया को साफ करता है और स्किन की ड्राईनेस दूर करता है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन से डेड सेल्स को हटाता है। इससे झुर्रियों और एजिंग की समस्या कम होती है। इस क्रिसमस पर आप तारा सुतारिया की तरह खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो इस पैक को लगाएं।