गर्मी पूरी तरह अपने तेवर दिखा रही है। पारा दिनों दिन चढ़ रहा है और गोरी रंगत को काला करने का कहर भी बरपा रहा है। इस मौसम में तेज धूप,गर्म हवाएं,डस्ट,पॉल्यूशन,गर्म हवाओं की धूल भरी आंधियां स्किन की सारी रंगत छीन रही हैं। ऐसे मौसम में गोरे लोग घर से बाहर निकलते हैं तो दो से तीन घंटे में उनका चेहरा पहचानना मुश्किल हो जाता है। डार्क स्किन के लोगों के लिए ये मौसम कहर की तरह साबित हो रहा है।
गर्मी में बाहर निकलते ही सूरज की तेज किरणें डार्क रंग को काला कर देती है। इस मौसम में स्किन की समस्याएं सिर चढ़ कर परेशान करती है। गर्मी में पसीना ज्यादा आता है ऐसे में स्किन पोर्स ओपन होने लगते है और स्किन पर ब्लैक हैड्स का खतरा भी मंडराता रहता है।गर्मी में स्किन की साफ-सफाई और रख-रखाव ठीक से नहीं किया जाए तो चेहरा काला और बदसूरत दिखने लगता है।
गर्मी में आप भी चेहरे के बदलते रंग से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाएं। कुछ होम रेमेडीज का इस्तेमाल स्किन पर करके स्किन को डीप क्लीन किया जा सकता है और स्किन की रंगत में भी निखार लाया जा सकता है। हल्दी और टमाटर दो ऐसे फूड्स है जो स्किन पर जादुई असर करते हैं। इन दोनों इंग्रीडेंट का इस्तेमाल स्किन पर फेस पैक की तरह करें तो स्किन को गर्मी में भी खूबसूरत और क्लीन बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि हल्दी और टमाटर स्किन को कैसे डीप क्लीन बनाते हैं।
टमाटर और हल्दी के पैक के फायदे:
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि स्किन पर भी जादुई असर करती है। इसका गर्मी में पैक के रूप में इस्तेमाल करने से स्किन की टैनिंग रिमूव होती है और पिग्मेंटेशन से बचाव होता है। टमाटर स्किन पर जादुई असर करता है। गर्मी में स्किन से पसीना और ऑयल ज्यादा डिस्चार्ज होता है जिसकी वजह से स्किन पोर्स खुलने का डर अधिक रहता है।
खुले हुए स्किन पोर्स को बंद करने के लिए टमाटर का स्किन पर इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। टमाटर में विटामिन सी होता है जो स्किन के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। गर्मी में सनबर्न की परेशानी ज्यादा होती है ऐसे में टमाटर का इस्तेमाल स्किन पर करने से सूरज की वजह से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
टमाटर और हल्दी का पैक कैसे तैयार करें:
टमाटर और हल्दी का फेस पैक तैयार करने के लिए आप एक टमाटर को पीसकर कटोरी में निकालें और इसमें एक चम्मच हल्दी डालें और उसे अच्छे से मिक्स करें। इस पैक में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। तैयार पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें फर्क साफ दिखेगा।