New Year Celebration 2023: दिसंबर का महीना बेहद खुशगवार होता है। सर्दी का खुशनुमा मौसम और उसके साथ त्योहार का तड़का मिजाज़ को रंगीन बना देता है। दिसंबर के महीने में जहां पुराने साल की विदाई हो रही है वहीं नए साल का आग़ाज़ भी है। इस महीने में क्यों ना नए साल का जश्न कुछ अलग अंदाज में अपने अच्छे साथियों या फिर परिवार के साथ मनाया जाए। नया साल अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहता हैं तो दिल्ली के आस-पास कई ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन मौजूद हैं जहां आप सुकून के हसीन पल गुज़ार सकते हैं।

दिल्ली से दो तीन घंटे की दूरी का सफर तय करके आप अपने बजट में क्रिसमस और नए साल का जश्न मना सकते हैं। दिल्ली के आस-पास कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां आप सिर्फ पांच हजार रूपये खर्च करके अपने तीन दिन और दो रातों को रंगीन बना सकते हैं। न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के आस-पास की फैमस जगहों में अभी से तैयारी शुरू हो गई है। इन जगहों पर न्यू ईयर पार्टी के लिए रिजोर्ट, फार्म हाउस, होटल में बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। आइए जानते हैं कि नए साल का जश्न मनाने के लिए सर्दी में कौन-कौन सी जगह हैं बेस्ट।

पिंक सिटी में नया साल करें सेलिब्रेट: (JAIPUR)

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है आप यहां न्यूईयर सेलिब्रेट (new year celebration) कर सकतेहैं। बजट फ्रेंडली (budget friendly) इस सिटी में घूमने के लिए कई ऐतिहासिक प्लेस (historical place) मौजूद हैं जहां आप दो से तीन दिन आराम से फैमिली और दोस्तों (family and friends) के साथ गुजार सकते हैं। जयपुर में हवा महल, सिटी पैलेस और एंबर एं फोर्ट जैसी कई खूबसूरत किले मौजूद हैं जहां आप छुट्टियां बिता सकते हैं। यहां किले में कई गेस्ट हाउस मौजूद हैं जहां आप रहकर राजा महाराजाओं की शानों शौकत को महसूस कर सकते हैं। आप 5 हजार के आसपास के बजट में जयपुर में नया साल मना सकते हैं।

ताजमहल का कर सकते हैं दीदार: (Agra)

नई दिल्ली और आगरा (agra) के बीच का सफर तय करने में 2घंटे 25मिनट का समय लगता है। आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगरा के लिए ट्रेन ले सकते हैं। ताजमहल जिसका नाम ही उसकी पहचान है। प्यार की इस इमारत में अगर आप नए साल का जश्न (new year celebration) मनाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। ताजमहल (Taj mahal) को नाइट व्यू के लिए रात 8:30 से 12:30 बजे तक खोला जाता है। आप ताजमहल में इस हसीन नजारे के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं। आप चाहें तो वीकेंड पर भी जा सकते हैं। ताजमहल (Taj mahal)दिल्ली से करीब 200 किमी दूर उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है। आगरा में आप पंचमहल, अंगूरी बाग, इतमात उद्दौला का मकबरा और आगरा का किला भी घूमने जा सकते हैं।

मुक्तेश्वर के हसीन नज़ारे भी हैं खास : (Mukteshwar)

उत्तराखंड के बहुत ही खूबसूरत गांव मुक्तेश्वर में भी आप नए साल का जश्न मना सकते हैं। मुक्तेश्वर उत्तराखण्ड के नैनीताल में है जो दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है। दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा मुरादाबाद-हल्द्वानी-काठगोदाम-भीमताल होते हुए लगभग आठ घंटे की ड्राइव करके मुक्तेश्वर पहुंचा जा सकता है। यहां आप होटल में बुकिंग करा सकते हैं। खूबसूरत ठंडी वादियों में नए साल का जश्न मना सकते हैं।

ऋषिकेश में मना सकते हैं नया साल ( Rishikesh)

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में ऋषिकेश दिल्ली से आसानी से जा सकते हैं। नया साल सेलिब्रेट करने के लिए ये बेस्ट प्लेस है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने साथी के साथ ठंड में वाटरस्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। यही नहीं, कैफे-होपिंग से लेकर गंगा नदी के किनारे सूर्यास्त देखने का हसीन नज़ारा भी यहां मौजूद है।

मसूरी (Mussoorie)

नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो मसूरी की हसीन वादियों का सहारा ले सकते हैं। दूर-दूर तक हरियाली और खूबसूरत नज़ारे आपके नए साल के जश्न को दोगुना कर देंगे। आप चाहें तो नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी भी जा सकते हैं। आप पहले से ही होटल में तीन रात और दो दिनों की बुकिंग कर सकते हैं।