अक्सर महिलाएं स्किन केयर रूटीन में ब्लीच को शामिल करती हैं। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए,स्किन टैनिंग को रिमूव करने के लिए,स्किन के बालों को कलर करने के लिए महिलाएं चेहरे पर ब्लीच करती हैं। ब्लीच करने से स्किन टैनिंग की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। ब्लीच एक ऐसा केमिकल प्रोडक्ट है जो चेहरे पर व्हाइटनिंग और लाइटनिंग इफ़ेक्ट के लिए जाना जाता है। सन टैन को कम करने में ब्लीच करना मददगार हो सकता है।

ब्लीच त्वचा पर जलन और सूजन का कारण बन सकती है। हाइड्रोक्विनोन युक्त ब्लीच क्रीम का अधिक इस्तेमाल करने से स्किन पर पिगमेंटेशन की परेशानी बढ़ सकती है। कई बार ब्लीच एलर्जी का कारण भी बन सकती है। इससे आंखों में पानी आना शुरू हो सकता है। चेहरे पर ब्लीच का असर 2-3 हफ्तों तक होता है उसके बाद दोबारा ब्लीच करना पड़ती है।

कैमिकल प्रोडक्ट का जल्दी जल्दी इस्तेमाल आपकी स्किन को काला कर सकता है। स्किन की समस्याओं से बचने के लिए आप नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। नैचुरल ब्लीच का इस्तेमाल करने से स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। आइए जानते हैं कि हम घर में किन-किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके नेचुरल ब्लीच को तैयार कर सकते हैं।

नींबू और शहद से करें ब्लीच

विटामिन सी से भरपूर नींबू एक नेचुरल स्किन ब्लीचिंग एजेंट है जो चेहरे से मेल और गंदगी को काटता है। यह मेलेनिन को कम करने और स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है। नींबू का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन जवान और खूबसूरत दिखती है। ये स्किन के मुहांसों को दूर करती है और सूजन को कम करती है।

नींबू और शहद की ब्लीच कैसे तैयार करें

नींबू और शहद की ब्लीच बनाने के लिए आप एक चम्मच शहद में एक नींबू का रस मिला दें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप हफ्ते में 2-3 बार इस ब्लीच का इस्तेमाल करें।

आलू का करें ब्लीच के लिए इस्तेमाल

आलू ना सिर्फ हमारी डाइट का अहम हिस्सा है बल्कि ये स्किन के लिए भी बहुत उपयोगी है। आलू का इस्तेमाल ब्लीचिंग के लिए बेहद उपयोगी है। ये स्किन से हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करता है और स्किन टोन में सुधार लाता है। मुंहासे को दूर करने में ये ब्लीच बेहद असरदार साबित होती है।

आलू की ब्लीच को कैसे तैयार करें

उबले हुए आलू में दही, शहद और नींबू का रस मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। आलू के पेस्ट को 20 मिनट बाद स्क्रबिंग करते हुए चेहरे से हटाएं। ये ब्लीच स्किन को साफ करेगी और स्किन में ग्लो लाएगी। इस नैचुरल ब्लीच से स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।