खूबसूरती किसे पसंद नहीं होती लेकिन आजकल हमारा पर्यावरण जिस तरह बिगड़ता जा रहा है ऐसे में कुदरती स्किन (Natural Skin) को पाना बेहद मुश्किल हो गया। धूल, मिट्टी, धूप, प्रदूषण जैसे कितने कारक हैं जो हमारी स्किन की कुदरती परत पर चढ़कर हमारी खूबसूरती को खतम कर देते हैं। हमारी रियल खूबसूरती दूर होती जा रही है। उपर से केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट (Chemical skin product) भी इसमें और ज्यादा नुकसान ही पहुंचाते हैं। मटमैली स्किन हमारा आत्मविश्वास कमजोर करती है। ऐसे में कुदरती स्किन को वापस लाना बेहद चुनौती भरा काम है।
ऐसे माहौल में खुद को खूबसूरत बनाने के लिए थोड़ी सतर्कता बरते की जरूरत है तभी स्किन की खूबसूरती को वापस पा सकते हैं। खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुदरती चीजें बेहद असरदार साबित होती हैं। इनका इस्तेमाल करने से स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। आप भी स्किन में निखार लाना चाहती हैं तो घर पर कुदरती चीजों से फेस पैक बनाएं। स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए आप शहद के साथ कुछ चीजों का इस्तेमाल करके अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं। आइए जानते हैं कि शहद के साथ किन चीजों का इस्तेमाल करके पैक तैयार करें।
मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैकः मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti face pack) का फेस पैक स्किन की ब्राइटनेस को लाने के लिए सबसे आसान नुस्खा है। अगर स्किन में कील, मुहांसे, झाइयां आदि आ जाए तो मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर इससे छुटकारा पाया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी में स्किन के नीचे दबे तेल को सोखने की क्षमता होती है, साथ ही इसमें मौजूद तत्व बैक्टीरिया को मारने में सक्षम होते हैं। दूसरी ओर शहद एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है।
मेडिकल न्यूज टूडे के मुताबिक 2016 के एक रिसर्च में पाया गया है कि शहद (Honey) में स्किन को सही करने वाले कई तत्व पाए जाते हैं। यह स्किन में कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन में मौजूद सूक्ष्म जीवों को मार गिराते हैं। इसके अलावा शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट् स्किन से फ्री रेडिकल्स को हटाते हैं। फ्री रेडिकल्स के कारण स्किन में समय से पहले एजिंग आने लगती है। इस प्रकार मुल्तानी और शहद का कॉबिनेशन स्किन की ब्राइटनेस के लिए रामवाण से कम नहीं है।
मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक बनाएं कैसेः मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें। उसमें एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी लें और और टेबलस्पून शहद लें। इसे बढ़िया से मिला लें। अब इसे फेस पर इस्तेमाल करें। फिर 20 से 25 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे हल्के हाथ से धो लें। सप्ताह में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें, बहुत जल्दी रिजल्ट पता चल जाएगा।
रोज वाटर, लेमन फेस पैकः मुल्तानी मिट्टी में आप शहद की जगह रोज वाटर और लेमन जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह भी बहुत असरदार है। इसके लिए एक टेबलस्पून ही मुल्तानी मिट्टी एक बाउल में लें, उसमें आवश्यकतानुसार लेमन जूस और रोज वाटर मिला दें। इसे भी उसी तरह 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगाएं और गुनगने पानी से धो लें।