नए साल के मौके पर आप भी घूमने-फिरने का प्लान बना रही हैं तो अपनी स्किन को नजरअंदाज नहीं करें। ट्रेवल के दौरान अक्सर हम तैयारियों में इतना ज्यादा मसरूफ हो जाते हैं कि स्किन केयर प्रोडक्ट तक रखना भूल जाते हैं। ट्रेवल की खुमारी और तैयारी दोनों दिमाग पर हावी रहती है। हम ट्रैवल कार्ड से लेकर कपड़े, जूते और भी कई जरूरी समान पैक कर लेते हैं लेकिन स्किन के लिए जरूरी चीजें भूल जाते हैं।
सर्दी में छुट्टियां सेलिब्रेट करने के लिए आप घूमने की योजना बना रही हैं तो स्किन पर सबसे पहले ध्यान रखें। सर्दी का मौमस हैं स्किन की समस्याएं ऐसे भी ज्यादा रहती हैं। इस मौसम में स्किन में ड्राईनेस बढ़ जाती है और स्किन देखने में बेजान दिखती है। आप ट्रेवल के दौरान खुश रहने के साथ खूबसूरत भी दिखना चाहती हैं तो स्किन को खूबसूरत रखने वाले टिप्स को जरूर अपनाएं।
आप जानती हैं कि ट्रेवल के दौरान आपकी स्किन भी थक जाती है और वो सुस्त हो जाती है। सुस्त स्किन डल दिखती है और आपका चेहरा खूबसूरत नहीं दिखता। आप भी न्यूईयर पर घूमने की प्लानिंग बना रही हैं तो ट्रेवल के दौरान सेटाफिल के स्किनकेयर विशेषज्ञों द्वारा बताए गए टिप्स को अपनाएं। आइए जानते हैं कि ट्रेवल के दौरान स्किन का कैसे ध्यान रखें।
संवेदनशील स्किन के लिए जेंटल क्लीन्ज़र का उपयोग करें: (Use a gentle cleanser, especially for sensitive skin)
एक जेंटल क्लीन्ज़र (gentle cleanser)आपकी स्किन पर लगातार जमी हुई सारी गंदगी को हटा सकता है। इससे आपकी स्किन साफ रहेगी और अपनी स्किन पर नैचुरल नमी बरकरार रखेगी।
स्किन के लिए मॉइस्चराइजिंग जरूरी है: (Moisturizing is a must)
ठंड के मौसम में आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। यह ड्राईनेस flakiness और ब्रेकआउट का कारण बन सकती है। स्किन की इस परेशानी से बचने के लिए आप अपने बैग में हमेशा एक मॉइस्चराइज़र रखें। स्किन पोर्स को बंद होने से बचाने और स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए नॉन-ग्रीसी मॉइश्चराजर (replenishing moisturizer)का इस्तेमाल करें।
सनस्क्रीन को कभी न भूलें: (Never forget sunscreen)
अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए हमेशा अपने साथ एक अच्छी गुणवत्ता वाला सनस्क्रीन रखें। सनस्क्रीन के बिना आपकी स्किन प्रभावित हो सकती है। यात्रा करते समय आपका ज्यादा समय बाहर गुजरता है इसलिए दिन में एक से दो बार सनस्क्रीन जरूर लगाएं।