स्कैल्प पर अत्यधिक तेल का रिसाव या फिर बंद पोर्स के कारण स्कैल्प की समस्या हो रही है। कई लोग बालों में महकदार क्रीम और जेल लगाते हैं, जिसकी वजह से पिंपल निकल आते हैं। लापरवाही, प्रदूषण और गलत चीजों के यूज से भी सिर में पिंपल्स व दानें हो जाते हैं। अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो यह बालों को नुकसान पहंचा सकते हैं। अगर सिर में पिंपल्स हो गए हैं तो, सिर को रोज शैंपू से धोना चाहिये जिससे तेल निकल जाए और त्वचा सूखी हो जाए। तो आइये जानते हैं कि वो कौन-कौन से घरेलू उपचार हैं, जिससे सिर के पिंपल्स ठीक हो सकते हैं-
सेब का सिरका: सेब के सिरका में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह सिर की त्वचा पर होने वाले बैक्टीरिया और तेल को साफ करते हैं जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। विनेगर और पानी को समान मात्रा में मिलाकर इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाल को अच्छी तरह धो लें।
पपीता: पपीते में मौजूद तत्व सिर की त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह सिर की त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को भी कम करते हैं जिससे पिंपल्स की समस्या कम होती है। पपीते को अच्छी तरह मैश कर लें और फिर स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अच्छी तरह धो लें।
एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल से मुहांसे भी दूर होंगे और सिर की त्वचा को ठंडक भी मिलेगा, जिससे खुजली कम होगी। इसके अलावा इसका इस्तेमाल बालों को कोमल बनाने के साथ-साथ स्कैल्प पर होने वाले पिंपल्स को भी कम करता है। एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यह मुंहासों को बहुत ही कम समय में ठीक कर देगा।
टमाटर: टमाटर में सैलिसिलिक एसिड होता है जो स्कैल्प पर होने वाले मुंहासों को दूर करने में सहायक होता है। टमाटर का पेस्ट या फिर उसका जूस बालों और स्कैल्प पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। ऐसा आप सप्ताह में कम से कम 2-3 बार जरूर करें। आपको जल्द फर्क नजर आने लगेगा।