Mint leaves benefits for skin: पुदीने की पत्तियां स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। पुदीने की पत्तियां स्किन को डिटॉक्स करने के साथ, त्वचा के पोर्स को अंदर से साफ करने में मददगार है। पुदीने की पत्तियों की खास बात ये है कि ये अपनी कूलिंग गुणों के लिए जाना जाती हैं। इसके अलावा ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भी भरपूर हैं जिससे त्वचा कई समस्याओं से बची रहती हैं। इसके अलावा पुदीने की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाने का तरीका क्या है, आइए जानते हैं इस्तेमाल कैसे करें और क्या हैं इनके फायदे।
पुदीने की पत्तियों का लेप कैसे बनाएं-How to make mint leaf paste for skin
सामग्री
-पुदीने की पत्तियां
-लौंग
-शहद
-गुलाब जल
पुदीने की पत्तियों का लेप बनाने का तरीका
-पुदीने की पत्तियों को धोकर पीस लें।
-इसके बाद इसमें लौंग पीसकर और गुलाब जल मिलाकर रख लें।
-इसके बाद इसमें शहद मिला लें।
-सबको लेप की तरह बनाकर चेहरे पर लगा लें।
-कुछ देर छोड़कर दें, 20 मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें।

पुदीने की पत्तियों के लेप लगाने के फायदे-Mint leaf paste benefits for skin
पिगमेंटेशन के लिए पुदीना-Pudina for Pigmentation
पिगमेंटेशन के लिए पुदीना बहुत कारगर है। सीधे अपनी त्वचा पर पुदीना लगाने का लाभ यह है कि यह काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। पुदीने की पत्तियों को ब्लेंड या प्यूरी करके पेस्ट बना लें और इसे अपने काले धब्बों या घेरों पर एक घंटे या रात भर के लिए लगाएं। आप एक सुंदर, उज्जवल और तरोताजा स्किन पा लेंगे। इससे त्वचा पूरी तरह से साफ हो जाती है और सुंदर हो जाती है।
एक्ने कम करने में मददगार-Pudina for Acne
एक्ने कम करने में पुदीना बहुत फायदेमंद है। पुदीना एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर है जो कि एक्ने को साफ करने के साथ त्वचा की हीलिंग में मददगार है। ये आपकी स्किन सेल्स को अंदर से डिटॉक्स करने से साथ एक्ने के बैक्टीरिया को फैलने से रोकने में मददगार है। इस प्रकार से पुदीने की पत्तियां एक्ने की समस्या में भी बहुत फायदेमंद है। तो पुदीने का लेप बनाएं और इसे बनाकर इस्तेमाल करें। आगे जानते हैं क्या चेहरे पर वैक्स करनी चाहिए? स्किन के डॉक्टर से जानें Facial Hair हटाने के लिए कितना सही है ये तरीका