अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आप अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल की खास बात ये है कि इसकी प्रकृति मोटी होती है। यानी कि इस तेल को बाल में लगाने से बाल मोटे होते हैं और इनका टैक्चर बेहतर होता है। साथ ही ये तेल उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनके बाल नीचे से दोमुंहे हो रहे हैं और काफी ड्राई हैं। ऐसे लोगों के लिए ये तेल कारगर तरीके से काम करता है। ये बालों को अंदर से स्वस्थ बनाता है और उन कारणों पर रोक लगाता है जिसकी वजह से बाल झड़ते हैं। तो, अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आप इस प्रकार से अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल तेल में मिलाकर लगाएं अरंडी का तेल

जैसा कि हमने बताया कि अरंडी के तेल की प्रकृति मोटी होता है तो बाल इसे आसानी से अवशोषित नहीं कर पाते हैं। तो जब आप अरंडी के तेल को नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो ये पतला हो जाता है और बाल इसे आसानी से अवशोषित कर लेते हैं। तो, आपको करना ये है कि जितना तेल आपको लगाना है उतना नारियल तेल ले लें और इसमें 2 चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं। दोनों को मिक्स करें और इस तेल से बालों की मसाज करें।

बादाम के तेल में मिलाकर लगाएं अरंडी का तेल

दूसरा, तरीका ये हो सकता है बादाम का तेल लें और इसमें अरंडी का तेल मिला लें। फिर इसे थोड़ा सा गर्म करें और इसे बालों में लगाएं। गर्म करने से ये तेल बालों में आसानी से अवशोषित हो जाएगा और इससे आपके बालों की ग्रोथ भी बेहतर होगी।

झड़ते बालों के लिए अरंडी के तेल के फायदे

झड़ते बालों के लिए अरंडी का तेल कारगर तरीके से काम करता है। ये तेल बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और फिर ये जड़ों को खोल देता है जिससे बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचता है और बाल मजबूत रहते हैं। इन सबके अलावा अरंडी के तेल की खास बात ये भी है कि इस तेल को लगाने से स्कैल्प पर नमी बनी रहती है और ड्राईनेस की वजह से डैंड्रस और खुश्की की समस्या नहीं होती। तो, झड़ते बालों के लिए आप अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।