Curd with Aloevera: दही और एलोवेरा दोनों का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के लिए किया जाता रहा है। एलोवेरा में कई ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण हैं जो कि स्किन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने में मददगार है। तो दही का मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा में नमी को लॉक करके ड्राई स्किन की समस्या से बचा सकता है। लेकिन जब आप एलोवेरा के साथ दही मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो ये स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो जाता है। इतना ही नहीं इन दोनों को मिलाकर लगाना बालों के लिए भी फायदेमंद है। तो आइए जानते हैं दही और एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें और इसे लगाने के फायदे।
एलोवेरा और दही बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करें-How to use aloe vera and curd for hair
एलोवेरा और दही दोनों को मिलाकर बालों में लगाना इसके टैक्सचर को सही करने में मददगार है। बालों में आप एलोवेरा और दही को मिलाकर एक हेयर पैक लगा सकते हैं। इसलिए लिए आपको करना ये है कि
- -एक बाउल लें और उसमें 2 चम्मच दही और एलोवेरा जेल मिला लें।
-2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल और 1/2 चम्मच जोजोबा ऑयल मिलाएं।
-अच्छी तरह मिलाएं और इसे अपने बालों पर लगाएं और शॉवर कैप पहनें लें।
-इसे आधे घंटे या 1 घंटे तक लगा रहने दें और हल्के शैम्पू से अपने बाल धो लें।
बालों के लिए एलोवेरा और दही लगाने के फायदे-Aloevera and curd benefits for hair
-सबसे पहले तो एलोवेरा और दही से बना ये हेयर मास्क (curd and aloe vera hair mask) बालों के टैक्सचर को सही करने में मददगार है।
-दूसरा एलोवेरा और दही के बने इस हेयर पैक को लगाने से बालों में नमी बनी रहती है और बालों में जान आती है।
-इसके बालों में कोलेजन बूस्ट होता है, रेडिकल डैमेज से बचाव होता है और बाकी की कई समस्याओं में कमी आती है।
-एलोवेरा और दही पैक एंटीडैंड्रफ गुणों से भी भरपूर है जिससे बालों में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती।
स्किन के लिए एलोवेरा और दही का इस्तेमाल-How to use aloe vera and curd for skin
एलोवेरा और दही का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। ये त्वचा को अंदर से पोषण प्रदान करने के साथ इसके टैक्सचर को सही करने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि
-एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें शहद मिला लें।
-दोनों को मिलाने के बाद इसमें दही और गुलाब जल मिलाएं।
-सबको मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें।
-30 मिनट ठहरकर ठंडे पानी से स्क्रब करते हुए चेहरा साफ कर लें।
चेहरे पर एलोवेरा और दही लगाने के फायदे-Aloe vera and curd benefits for skin
चेहरे पर एलोवेरा और दही लगाने के कई फायदे हैं। जैसे
-ये दोनों ही आपके लिए मॉइस्चराइजिंग मास्क के रूप में काम कर सकते हैं।
-ये दोनों चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ पोषण प्रदान करते हैं। इससे ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है।
-इससे चेहरा नरम, कोमल और नमीयुक्त होने की वजह से खूबसूरत महसूस होता है।