कपड़े धोने के बाद उन्हें प्रेस करना अधिकतर लोगों को बेहद बोरिंग काम लगता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हर काम को जल्दी खत्म करना चाहते हैं। जबकि कपड़ों को स्त्री करने में आज भी बेहद समय लग जाता है, ऐसे में ये काम बोझिल होने के साथ-साथ थकाउ भी लगने लगता है। हालांकि, बिना प्रेस किए गए सिलवटों वाले कपड़े दिखने में बेहद खराब भी लगते हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसी कमाल की टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना प्रेस किए ही अपने कपड़ों से एक-एक सिलवटों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

दरअसल, आप कपड़े धोते समय कुछ आसान तरकीबों को अपनाकर उनसे सिलवटों को दूर कर सकते हैं। इससे आपको बाद में कपड़ों को प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं ये कमाल के हैक्स-

हैक नंबर 1- बर्फ आएगी काम

इसके लिए सबसे पहले आपको कपड़ों को वॉशिंग मशीन में नॉर्मल धो लेना है। अब, एक बार सभी कपड़ों को अलग-अलग कर लें। इसके बाद आधे कपड़ों को ड्रायर में डालें और इनके ऊपर दो से तीन बर्फ के टुकड़े डाल दें। इतना करने के बाद बाकी बचे कपड़े भी ड्रायर में डालें और फिर ऊपर से 2-3 बर्फ के टुकड़े डालकर ड्रायर चला दें।

ये ट्रिक आजमाने पर कपड़ों से आधी सिलवटें ड्रायर में ही खत्म हो जाती हैं। दरअसल, ड्रायर का टेंपरेचर बढ़ने से बर्फ के टुकड़े पिघलकर भाप बनने लगते हैं, जिससे कपड़े सीधे होते जाते हैं या उनपर ज्यादा सिलवटें नहीं पड़ती हैं।

हैक नंबर 2- सफेद सिरका

बर्फ वाला हैक अपनाने के बाद अगर कपड़ों पर थोड़ी सिलवटें रह गई हैं, तो आप सफेद सिरके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में थोड़ी मात्रा में सफेद सिरका मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब, इस मिश्रण को कपड़ों पर मौजूद सिलवटों पर स्प्रे करें। ऐसा करने पर भी कपड़े सूखने पर उनसे सिलवटें खुद दूर हो जाती हैं।

हैक नंबर 3- हैंगर पर सुखाएं

कपड़े धोने और ड्रायर में सुखाने के बाद इन्हें एक से दो बार अच्छी तरह झटक लें। इसके बाद सभी कपड़ों को हैंगर पर धूप में सुखाएं। हैंगर पर सुखाने से भी कपड़ों में सिलवटें नहीं पड़ती हैं।

हैक नंबर 4- इस तरह करें फोल्ड

अगर कपड़ों पर थोड़ी बहुत सिलवटें रह जाती हैं, तो इन्हें हटाने के लिए आप ड्रायर की मदद ले सकते हैं। आखिर में कपड़ों को अच्छी तरह फोल्ड करें और इन्हें किसी भारी चीज के नीचे दबाकर रख दें। ऐसा करने पर थोड़ी ही देर में कपड़ों से हर एक सिलवट गायब हो जाएगी और आपको उन्हें प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।