चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल किसी भी महिला को पसंद नहीं होते। यूं तो हर व्यक्ति के शरीर पर छोटे-छोटे बाल मौजूद होते हैं। लेकिन जब महिलाओं के शरीर में टेस्टोस्टेरोन और एण्ड्रोजन हार्मोन की मात्रा अधिक हो जाती है तो इसके कारण चेहरे पर सामान्य से अधिक बाल निकल आते हैं, महिलाओं में इस स्थिति को हर्सुटिज्म कहा जाता है। चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या अनुवांशिकता के कारण भी हो सकती है।

ज्यादातर महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केमिकलयुक्त ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि यह ब्लीच स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

-नींबू और शहद: चेहरे के अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच चीनी, नींबू और शहद को अच्छी-तरह से मिला लें। फिर इस पेस्ट को कटोरी में डालकर गर्म कर लें। पेस्ट के ठंडा होने पर त्वचा पर पाउडर लगा लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर वैक्सीन स्ट्रिप के जरिए बालों को हटा लें।

-दलिया और केले: इसके लिए केले को सबसे पहले अच्छे से ब्लेंड कर लें। फिर इसमें दो चम्मच दलिया मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखान के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। बाद में ठंडे पानी से स्किन को धो लें। बता दें कि दलिया त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। दलिया में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन की रेडनेस को भी दूर करने में मदद करता है।

-आलू और दाल: दाल स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने में बेहद ही कारगर है। इसके लिए 5 चम्मच दाल को भिगो लें। अब एक कटोरी में आधा आलू का रस, एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिला लें। अब दाल को पीसकर उसे कटोरी में मिला लें। अब पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक सूखाने के बाद हल्के हाथों से त्वचा की मालिश करें। फिर सादे पानी से त्वचा को धो लें।