बारिश के मौसम में नमी के कारण बाथरूम और किचन के नल पर जंग लगनी शुरू हो जाती है। वहीं, पानी के कारण शावर और नलों की सतह पर जंग की परत जम जाती है, जिसके कारण नल या फिर शावर का लुक काफी खराब दिखने लगता है। कई बार जंग इतनी लग जाती है कि ये काफी जल्दी खराब भी होने लगती है। ऐसे में आप इसे आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में बाथरूम और किचन के नल को क्लीन करने के आसान टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे नल पहले की तरह चमकने लगेगा।

सिरका और बेकिंग सोडा का करें उपयोग

आप सिरका और बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकते हैं। नलों की सफाई के लिए यह सबसे असरदार उपाय है। नलों को क्लीन करने के लिए सबसे पहले आप नल या शावर के जंग लगे हिस्से पर सिरका छिड़कें और फिर उस पर बेकिंग सोडा डाल दें। करीब 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ने के बाद पुराने टूथब्रश से रगड़ें। आप देखेंगे कि जंग की परत धीरे-धीरे हटने लगेगी।

पहने-पहने काली हो गई चांदी की पायल, इन 5 तरीकों से करें क्लीन; नई जैसी आ जाएगी चमक

नींबू और नमक का करें उपयोग

नींबू और नमक से भी आप नल या शावर के जंग को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। दरअसल, नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड जंग को घोलने में मदद करता है। इसे साफ करने के लिए एक नींबू को काटकर उसमें नमक भरें और इसे नल या शावर पर रगड़ें। 10 मिनट बाद इसे पानी से धो दें।

टूथपेस्ट से करें क्लीन

टूथपेस्ट से भी जंग को क्लीन कर सकते हैं। इसे जंग वाली जगह पर लगाएं और 10 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इससे हल्का जंग और दाग-धब्बे आसानी से क्लीन हो जाते हैं।

पहने-पहने काली हो गई चांदी की पायल, इन 5 तरीकों से करें क्लीन; नई जैसी आ जाएगी चमक