Shangarh: गर्मियों में इस मौसम अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं आपको ये काम थोड़ा सोचकर करना चाहिए। क्योंकि जैसे आप पहाड़ों में घूमना चाहते हैं वैसे ही कई लोग इस मौसम में घूमने की चाहत रखते हैं। इस तरह से पहाड़ों के फेमस जगह जैसे कि शिमला, मनाली और मसूरी में भीड़ मच जाती है। कार और गाड़ियों की लंबी-लबी कतरों में लोगों को समय बर्बाद होता है और फिर घूमने का मजा खराब हो जाता है। इसके अलावा इन फेमस जगहों पर इतनी भीड़ होने लगी है कि लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में आप दुनिया से दूर इस जगह पर घूमने जा सकते हैं। ये बिलकुल अलग है।

शिमला, मनाली और मसूरी की भीड़-भाड़ से दूर Hidden Gem है ये जगह

हिमाचल के कुल्लू जिले में ये छोटा सा शहर पड़ता है शांगगढ़। ये काफी हरा-भरा गांव है और अपने मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां की वास्तुकला बेहद अलग और खूबसूरत है। सबसे प्रतिष्ठित स्थानीय मंदिरों में से एक, शंगचुल महादेव मंदिर, शांगढ़ मीडोज में स्थित है। यह हरी घास के मैदान के बीच एक बोल्ड भूरे रंग की संरचना के रूप में दिखाई देता है और इसे देखना सबको पसंद आता है।

दिल्ली से शांगगढ़ कैसे पहुंचे-How to reach shangarh

दिल्ली से शांगगढ़ पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले आपको कुल्लू पहुंचना होगा और फिर वहां से आपको शांगगढ़ (kullu se shangarh)जाना है। इसमें आपको 2hr 18 min मिनट लगेंगे। इसके अलावा आप शिमला और देहरादून जा सकते हैं और वहां से शांगगढ़ जा सकते हैं। इसके लिए पहले तो आप दिल्ली से यहां के लिए बस लें और फिर वहां से आप टैक्सी ले सकते हैं।

शांगगढ़ में घूमने वाली जगह-Shangarh places to visit

-शांगढ़ घास के मैदानों में टहलें
-खूबसूरत बरशांगढ़ झरने पर जाएं
-पक्षी देखने का आनंद लें
-रेला के जुड़वां टावरों पर जाएं
-ऐतिहासिक मंदिरों में घूमें
-तीर्थन घाटी तक ड्राइव करें
-इकोज़ोन में ट्रेक करें

इसके अलावा आप शांगगढ़ में बहुत कुछ घूम सकते हैं। ये जगह बहुत ही प्यारी है। यहां घूमकर आपको मजा आ जाएगा। यहां आपको ठहरने के लिए होटल मिल जाएंगे और आप यहां घूमने के बाद कुल्लू में भी घूम सकते हैं। इसके अलावा इस जगह के बारे में बहुत कुछ है। तो इस वीकेंड पर प्लान करें और यहां घूमकर आएं। ये जगह हर लिहाज से घूमने लायक है और आप यहां अच्छी समय बीता कर आ सकते हैं।