हरिद्वार को धर्मनगरी कहा जाता है। यहां कई पौराणिक मंदिर स्थित हैं, जहां लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं। ऐसा ही एक मंदिर मां मनसा देवी का है, जो पवित्र गंगा के किनारे स्थित है। मां मनसा देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। शुद्ध वातावरण, पहाड़ियों का प्राकृतिक सौंदर्य और मां के दर्शन की भावना इसे एक विशेष तीर्थ स्थल बनाते हैं।

मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से जो भी भक्त प्रार्थना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यहां सावन के महीने, नवरात्रि और अन्य विशेष अवसरों पर भारी भीड़ उमड़ती है। अगर आप भी इस सावन मास में मां मनसा देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम बता रहे हैं कि आप किस प्रकार आसानी से मंदिर पहुंच सकते हैं और आसानी से दर्शन कर सकते हैं।

दिल्ली से कैसे पहुंचें मनसा देवी मंदिर

अगर आप दिल्ली से हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर जाना चाहते हैं, तो कुछ ही घंटों में वहां पहुंच सकते हैं। यहां आप सड़क मार्ग, बस या ट्रेन द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

बस से कैसे पहुंचें मनसा देवी मंदिर?

दिल्ली से आप बस के माध्यम से भी मां मनसा देवी मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं। आनंद विहार बस अड्डा या कश्मीरी गेट से बस ली जा सकती है। दिल्ली से बस द्वारा लगभग 5–6 घंटे में हरिद्वार पहुंचा जा सकता है। हरिद्वार पहुंचकर आप पैदल चलकर या ऑटो से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

हरियाली तीज पर पहनना है शादी वाला मंगलसूत्र? इन 5 तरीकों से बिना रगड़े आएगी नई जैसी चमक

ट्रेन से कैसे पहुंचें मनसा देवी मंदिर?

ट्रेन द्वारा भी आप मनसा देवी मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार जंक्शन है, जो मंदिर से लगभग 2–3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्टेशन से आप ऑटो, रिक्शा या टैक्सी द्वारा मंदिर तक जा सकते हैं।

हवाई मार्ग से कैसे पहुंचें?

आप हवाई मार्ग से भी हरिद्वार पहुंच सकते हैं। निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) है, जो मंदिर से लगभग 35–45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहां से टैक्सी या कैब द्वारा हरिद्वार आसानी से पहुंचा जा सकता है।