गर्मी के मौसम ने अब धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस मौसम में छोटे-छोटे कीड़े-मकौड़ों का आतंक भी बढ़ जाता है। खासकर मकड़ियां घर के कोने-कोने में जाले बनाना शुरू कर देती हैं। अब, वैसे तो मकड़ियां आमतौर पर नुकसान नहीं पहुंचाती हैं लेकिन ये जाले घर की खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं और गंदगी का एहसास कराते हैं। इसके अलावा कई लोगों को मकड़ियों से डर भी लगता है, खासकर जब वे अचानक सामने आ जाएं। ऐसे में अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और अपने घर से मकड़ियों को दूर रखना चाहते हैं, तो इसके लिए यहां हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
मकड़ियों का सफाया कर सकते हैं ये आसान नुस्खे-
सिरका
आप सिरके का इस्तेमाल कर घर से मकड़ियों को दूर रख सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं और घर के कोनों, दरारों और मकड़ी के जाले वाले स्थानों पर स्प्रे करें। दरअसल, सिरके की महक और एसिडिक नेचर मकड़ियों को दूर भगाने में मदद करता है। ऐसे में आप इस नुस्खे को आजमा सकते हैं।
पुदीने का तेल
मकड़ियों को पेपरमिंट यानी पुदीना की खुशबू पसंद नहीं होती। ऐसे में इन्हें भगाने के लिए आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 10-15 बूंद पुदीने के तेल को एक कप पानी में मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे घर के कोनों में स्प्रे करें। इससे अलग आप सूखे पुदीने के पत्तों को भी घर के कोनों में रख सकते हैं।
नींबू और संतरे के छिलके
साइट्रस की गंध भी मकड़ियों को दूर रखने में मदद करती है। ऐसे में आप नींबू और संतरे के छिलकों को घर के कोनों में रख सकते हैं या इन छिलकों को सुखाकर, पाउडर बनाकर पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार कर सकते हैं। इन सब से अलग आप घर की सफाई करते समय साइट्रस फ्लेवर वाले क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
नीम
मकड़ियों को भगाने के लिए आप नीम की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप नीम के तेल को मकड़ी के जालों पर स्प्रे कर सकते हैं या घर के कोनों में नीम की पत्तियां रख सकते हैं। नीम मकड़ियों के अलावा घर से अन्य कीड़ों को भी दूर रखने में मदद करेगा।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
इन तमाम नुस्खों से अलग साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखें। बता दें कि मकड़ियां अक्सर गंदे और कम इस्तेमाल होने वाले स्थानों में अपना जाला बनाती हैं। इसलिए, घर को साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से झाड़ू-पोंछा लगाएं, फर्नीचर के नीचे, कोनों में और दीवारों पर जमी धूल साफ करें। इन सब से अलग दरवाजों और खिड़कियों के आसपास मौजूद दरारों को बंद कर दें ताकि मकड़ियां अंदर न आ सकें।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- मोटापा कम करने के लिए एक दिन में कितना फाइबर और प्रोटीन खाना चाहिए? इन 5 चीजों से जल्दी घटने लगेगा वजन