How to Store Summer Clothes: सर्दी का मौसम आते ही लोग अपने गर्म कपड़े को पैक कर के रखना शुरू कर देते है। हालांकि, गर्म कपड़े को अगले सीजन के लिए पैक करते समय लोग कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे उनका कपड़ा खराब हो जाता है या फिर उसमें दाग लग जाता है। कई बार तो सही से ध्यान नहीं रखने के कारण कपड़े में कीड़े तक हो जाते हैं, जिससे वह अगले सीजन में पहने लायक ही नहीं रहता है।

गर्मी के कपड़े को कैसे करें पैक?

पुराने लोग ठीक ही कहा करते थे कि जिस भी सामान की इज्जत की जाती है, वह लंबे समय तक काम आता है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के कपड़े को सही से स्टोर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स को लेकर आए हैं,जिसकी मदद से आप आसानी और बेहतर तरीके से गर्मी के कपड़े को स्टोर कर सकते हैं।

कपड़े को क्लीन कर करें अलग

गर्मी के कपड़े को स्टोर करते समय आप सबसे पहले इसको अच्छे से क्लीन करें। इसके बाद इसको धूप में सूखा लें, जिससे इसमें नमी न रहे। अब आप इसमें से कपड़े को अलग करें। आप इसको छोटे और बड़े कपड़े में बांट सकते हैं। अब आप इसको सही से फोल्ड करें और पैक करें। आप पैकिंग लिए वैक्यूम बैग्स या जिप-लॉक बैग्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

कपड़ा स्टोर करते समय इन बातों का रखें ध्यान

कपड़े को स्टोर करते समय सही जगह का चुनाव करना अहम होता है।
कभी भी कपड़े को सीलन या गिले जगहों पर नहीं रखना चाहिए।
कपड़ों के पैकेट में सिलिका जेल पैक या नीम के पत्ते को रख सकते हैं।
पैक में कपूर रखने से कपड़े में खुशबू बनी रहती है।
कपड़े के स्टोरेज को हर एक या दो माह के अंतराल पर चेक करना चाहिए।