त्योहार का सीजन चल रहा है। कल यानी मंगलवार 29 अक्टूबर से धनतेरस (Dhanteras 2024) के साथ दिवाली (Diwali 2024) की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में हर ओर त्योहार की ही रोनक देखने को मिल रही है।

गौरतलब है कि दिवाली हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, ऐसे में इस त्योहार को लोग खूब उत्साह के साथ मनाते हैं। दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों को सुदंर सजाते हैं, पूजा-पाठ करते हैं, साथ ही खूब सजते-सवरते भी हैं। खासकर महिलाएं दिलावी पर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

हालांकि, क्योंकि दिवाली पार्टी काफी लंबी चलती है ऐसे में कई बार ह्यूमिडिटी, गर्मी और पसीने के चलते मेकअप जल्दी खराब होने लगता है। इस परेशानी से बचने के लिए ज्यादातर महिलाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं। इससे घंटों तक आपका मेकअप एक ही जगह फिक्स रहता है और खराब नहीं होता है।

अब, यूं तो आपको मार्किट में कई तरह के मेकअप फिक्सर मिल जाएंगे लेकिन कई बार इनके दाम बहुत अधिक होते हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही एलोवेरा जेल की मदद से अपने लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी, साथ ही ये सेटिंग स्प्रे नेचुरल भी होता है। आइए जानते हैं एलोवेरा जेल से मेकअप सेटिंग स्प्रे कैसे बनाएं-

चाहिए होगीं ये चीजें-

  • मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने के लिए आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 4 से 5 ग्लिसरीन की बूंदे और
  • पानी
  • 1-2 बूंद गुलाब जल की जरूरत होगी।

घर पर कैसे बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे?

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में एक कप पानी लें।
  • इस पानी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह चला लें।
  • इसके बाद इसमें 4 से 5 बूंद ग्लिसरीन और फिर 1-2 बूंद गुलाब जल की डालें।
  • सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह मिला लें। इतना करते ही आपका मेकअप सेटिंग स्प्रे बनकर तैयार हो जाएगा। आप इस स्प्रे को एक बोतल में भर सकते हैं और हर बार मेकअप करने के बाद इसका इस्तेमाल कर अपने मेकअप को घंटों तक सेट रख सकते हैं।

बता दें कि एलोवेरा जेल आपकी स्किन को मेट रखता है यानी स्किन पर ऑयल जमने नहीं देता है। ऐसे में इसे लगाने से आपको मेकअप एक जगह फिक्स रहता और जल्दी खराब नहीं होता है। यानी एलोवेरा जेल का ये हैक आपके बहुत काम का साबित हो सकता है।