बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान का असर हमारे बालों पर भी देखने को मिलता है। बढ़ता तनाव, खराब खान-पान और बढ़ता प्रदूषण हमारे काले बालों को उम्र से पहले ही सफेद बना रहा है। उम्र से पहले बालों का सफेद होना लोगों को पेरशान कर रहा है। सफेद बाल लोगों को कम उम्र में ही उम्र दराज जाहिर करते हैं। सफेद बाल होने का कारण अनुवांशिक भी होता है। कई बार मेडिकल कंडीशन, शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल और शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने के कारण भी बाल सफेद होते हैं।
बालों का सफेद होना आपको वक्त से पहले बूढ़ा जाहिर करता है। सफेद बालों को काला करने के लिए अक्सर लोग कॉस्मेटिक कलर्स का इस्तेमाल करते हैं। कॉस्मेटिक रंगों का इस्तेमाल बालों से जल्दी उतर जाता है, साथ ही उनके कई बार स्किन पर साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं।
आप भी बालों को केमिकल हेयर डाई से कलर करके तंग हो चुके हैं तो नेचुरल तरीके से बालों को काला करें। बालों को काला करने के लिए नेचुरल हेयर कलर बालों को जड़ से काला करेंगे, साथ ही बचे हुए बालों के सफेद होने का खतरा भी कम रहेगा।
करी पत्ता और आंवला पाउडर से करें हेयर कलर: बालों को काला करना चाहते हैं तो करी पत्ता के साथ आंवला पाउडर और ब्राह्यी पाउडर का इस्तेमाल करें। करी पत्ते के साथ आंवले का पाउडर और ब्राह्मी पाउडर को मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को बालों पर आधा घंटे तक लगाएं। इस नैचुरल हेयर डाई से बाल जड़ से काला होंगे साथ ही स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी देखने को नहीं मिलेगा।
आंवला और नारियल तेज का करें इस्तेमाल: बालों को काला करने के लिए आंवला पाउडर बेहद असरदार है। आंवला बालों को काला करने और बालों को पोषण देने में बेहद असरदार है। विटामिन-ई और विटामिन सी से भरपूर आंवला में फाइटो-न्यूट्रिऐंट्स और कई तरह के खनिज होते है जो बालों को हेल्दी बनाते हैं, साथ ही बालों को काला भी बनाते हैं। एक कटोरी में आंवला का पाउडर और नारियल का तेल मिक्स करें और उसे गर्म करें। तैयार पेस्ट को बालों पर 24 घंटे के लिए लगाएं। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार बालों पर लगाएं बाल नैचुरल काले दिखेंगे।
मेहंदी और तेजपत्ता: मेहंदी और तेजपत्ता बालों को नैचुरल तरीके से काला करती है। इसे बनाने के लिए आधा कप सूखी मेहंदी और तेजपत्ते को साथ मिलाकर उसमें दो कप पानी डाले और उबालें। पेस्ट को ठंडा होने दें और उसे छान लें। इसे बालों पर लगाने से पहले बालों को शैंपू से वॉश करें और फिर बालों पर आधा घंटे के लिए लगाएं। आधा घंटे बाद बालों को दोबारा वॉश कर लें।