Aloe vera oil for hair fall: झड़ते बालों की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस मौसम में तो लोगों के बाल पत्तों की तरह झड़ते हैं। ऐसी स्थिति में आप दादी-नानी के जमाने के इस टिप्स को अपना सकते हैं जो कि झड़ते बालों के लिए बेहद कारगर तरीके से काम करता है। इसमें आपको अपने बालों के लिए एलोवेरा का तेल बनाकर इस्तेमाल करना है जो कि स्कैल्प को पोषण देने के साथ झड़ते बालों को रोकने में मददगार है। इसके अलावा भी झड़ते बालों के लिए इस तेल के कई फायदे हैं। आइए, जानते हैं इस तेल को कैसे बनाएं और क्या है इसके इस्तेमाल का तरीका।

बालों के लिए एलोवेरा का तेल कैसे बनाएं-How to make aloe vera oil at home?

सामग्री

एलोवेरा
मेथी के बीज
सरसों का तेल

एलोवेरा का तेल बनाने का तरीका

-एलोवेरा ऑयल बनाने के लिए आपको करना ये है कि 2 से 5 एलोवेरा लें और इसे छीलकर इसका जेल निकाल लें। ध्यान रखें कि एलोवेरा जेल बहुत ज्यादा मात्रा में होनी चाहिए।
-इसके बाद मेथी के बीज लें और इसके हल्का-हल्का कूट लें।
-फिर सरसों का तेल लें और इसमें एलोवेरा जेल और मेथी के बीज डालकर अच्छी तरह से पका लें।
-इस तेल को इतना पकाएं कि इसका रंग बदल जाए। फिर इस तेल को छान लें।
-तेल जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो इससे अपने स्कैल्प की चंपी करें।
-हफ्ते में 3 दिन ये काम करें और आपको इसके रिजल्ट्स मिलेंगे।

झड़ते बालों पर क्यों लगाएं एलोवेरा ऑयल-Aloevera oil benefits for hair fall

एलोवेरा में है ये 3 विटामिन-Vitamins in aloevera

एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई होते हैं। ये तीनों विटामिन, सेल टर्नओवर में योगदान करते हैं, स्वस्थ सेल विकास और चमकदार बालों को बढ़ावा देते हैं। एलोवेरा जेल में विटामिन बी12 और फोलिक एसिड भी मौजूद होता है। ये दोनों घटक आपके बालों को झड़ने से बचा सकते हैं और इनकी ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।

बालों में खुजली कम करता है एलोवेरा-aloevera for itchy scalp

एलोवेरा जेल बालों में खुजली को कम करने में तेजी से काम करता है। दरअसल, ये हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है जो कि स्कैल्प में नमी को लॉक करके, खुजली को कम करता है। होता ये है कि जब स्कैल्प में खुजली होती है तो बाल तेजी से टूटने लगते हैं। ऐसे में एलोवेरा इस खुजली को कम करता है और बालों को झड़ने से रोकता है।

एंटी डैंड्रफ है एलोवेरा-aloevera is anti dandruff

एलोवेरा एंटी डैंड्रफ गुणों से भरपूर है जो कि बालों के लिए व्यापक तरीके से काम करता है। सबसे पहले तो ये स्कैल्प में जमा गंदगी को साफ करता है और फिर पोर्स को खोलता है। इस तरह से जब डैंड्रफ में कमी आती है तो बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।