मानसून में बारिश और नमी के चलते खासकर महिलाओं को तैयार होकर घर से बाहर निकलते समय दस बार सोचना पड़ता है। नमी या बारिश में थोड़ी देर भी रुकने पर मेकअप बहने लगता है, जो कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाता है। ऐसे में अगर आप भी अक्सर इस समस्या का सामना करती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप नमी और बारिश के दौरान अपने मेकअप को बहने से रोक सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
टिप नंबर 1- स्किन को प्रैप करें
मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए स्किन को अच्छी तरह प्रैप करना सबसे जरूरी है। इसके लिए पहले मुंह और गर्दन को अच्छी तरह क्लीन कर लें। इसके बाद किसी लाइट और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर से स्किन को मॉइस्चराइज करें।
टिप नंबर 2- प्राइमर
प्राइमर मेकअप को बहने से बचाने में सबसे अहम रोल निभाता है। ऐसे में किसी अच्छे प्राइमर का इस्तेमाल करें, प्राइमर पर मेकअप बेहतर ढंग से फिक्स होता है और बहता नहीं है।
टिप नंबर 3- लाइटवेट फाउंडेशन
उमस, पसीने और बारिश के दौरान आपका फाउंडेशन कैकी लग सकता है या फाउंडेशन बह भी सकता है। ऐसे में खासकर इस मौसम में जितना हो सके, लाइटवेट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इससे अलग आप चाहें तो टिंटेड मॉइस्चराइजर का विकल्प भी चुन सकती हैं।
टिप नंबर 4- क्रीम प्रोडक्ट्स
मानसून के दौरान पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स की जगह क्रीम बेस्ड ब्लश और आईशैडो फॉर्मूले का इस्तेमाल करें। इस तरह के प्रोडक्ट्स नमी के दौरान स्किन पर अधिक लंबा टिकते हैं और जल्दी बहते नहीं हैं।
टिप नंबर 5- ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर
फाउंडेशन और मेकअप को अपनी जगह पर लॉक करने के लिए आप ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर भी मेकअप को फिसलने से रोकने में मदद करता है।
टिप नंबर 6- आइज़ और लिप्स
आंखों के लिए हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें। साथ ही होंठों पर आप लिक्विड लिपस्टिक की जगह लिप स्टेन का इस्तेमाल कर सकती हैं। लिप स्टेन लंबे समय तक टिकते हैं, साथ ही इनका फॉर्मूला नमी और बारिश के प्रति अधिक प्रतिरोधी होता है।
इस तरह कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप इस मौसम में अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रख सकते हैं।