बारिश के मौसम में घरों में अक्सर चूहे, कॉकरोच और छिपकलियां दिख ही जाती हैं। ये गंदगी तो फैलाते ही हैं, साथ ही कई तरह की बीमारियों का घर भी बनते हैं। कई बार कॉकरोच और छिपकलियां रसोई में रखा खाना खराब कर देते हैं। वहीं, चूहे कपड़े और किताबें कुतर देते हैं, जिससे काफी नुकसान होता है।

ऐसे में हर कोई इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहता है। वहीं, कई लोग इसके लिए तरह-तरह के केमिकल का उपयोग करते हैं, जो हेल्थ के लिए नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास तरह के घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

कॉकरोच भगाने के उपाय

कॉकरोच को भगाने के लिए सबसे पहले अपने घर और किचन को अच्छी तरह साफ करें। खाने-पीने की चीजों को हमेशा ढककर रखें और कचरा समय पर बाहर फेंकें। इसके अलावा, कॉकरोच भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा और चीनी को मिलाकर एक गोली बना लें और इसे घर के कोनों में रखें। इसे खाने से कॉकरोच खत्म हो जाएंगे।

घर में चूहों से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं?

घर आए चूहों को भगाने के लिए आप नीम और नीलगिरी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए इन दोनों तेलों को एक स्प्रे बोतल में डालें और अच्छी तरह मिलाने के बाद चूहों के आने-जाने वाले रास्तों पर छिड़क दें। इससे चूहों का घर में प्रवेश बंद हो जाएगा। इसके अलावा, आप पुदीने का भी उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, चूहों को इसकी तीखी खुशबू पसंद नहीं आती। ऐसे में आप पुदीने के तेल को कॉटन बॉल में भिगोकर घर के कोनों, अलमारी और किचन में रख दें। आप इन्हें चूहों के रास्तों पर भी रख सकते हैं। इससे चूहे घर में नहीं आएंगे।

छिपकली को कैसे भगाएं?

अगर घर में छिपकलियां परेशान कर रही हैं, तो काली मिर्च का स्प्रे एक आसान उपाय हो सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें थोड़ी पिसी हुई काली मिर्च मिलाएं। अब इस बोतल को अच्छे से हिलाएं। जब भी छिपकली दीवार या छत पर दिखे, उस पर यह स्प्रे छिड़क दें। काली मिर्च छिपकलियों में तेज जलन पैदा करती है, जिससे वे घर छोड़कर भाग जाएंगी।