गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर लगभग हर भारतीय घरों में मौजूद होते हैं। AC के मुकाबले कूलर कम बिजली खर्च करते हैं, साथ ही ये बजट में भी फिट रहते हैं। हालांकि, कूलर के साथ एक परेशानी यह होती है कि अधिकतर समय ये कमरे में उमस को अधिक बढ़ा देते हैं। ऐसे में चिपचिपाहट का एहसास भी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप भी अक्सर इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको कुछ ऐसे कमाल के हैक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर न केवल आप कूलर से होने वाली उमस और चिपचिपाहट को कम कर पाएंगे, बल्कि इससे आपका कूलर और बेहतर तरीके से कूलिंग भी करने लगेगा। आइए जानते हैं इन कमाल के तरीकों के बारे में-

सही जगह रखें कूलर

सबसे पहले उमस और नमी को कम करने के लिए कूलर को कमरे से बाहर की ओर रखें। वहीं, अगर आपके रूम में खिड़की नहीं है, तो कमरे के दरवाजे को खुला रखें, इससे हवा पास होती रहती है और उमस ज्यादा बढ़ती नहीं है। साथ ही आप एग्जॉस्ट फैन को भी चला सकते हैं। ये गर्म हवा को कमरे से बाहर करने में मदद करता है, जिससे अंदर चिपचिपाहट नहीं बढ़ती है।

पानी में डालें बर्फ

उमस को कम करने के लिए आप कूलर के पानी में बर्फ डाल सकते हैं। इससे कूलर और ठंडी हवा देता है, जिससे उमस खुद कम हो जाती है।

मिट्टी का मटका

अगर आप हर बार कूलर में बर्फ नहीं डाल सकते हैं, तो ऐसे में मिट्टी के मटको को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर कूलर के अंदर रख दें। मिट्टी पानी को लंबे समय तक ठंडा रखती है, जिससे कूलर ठंडी हवा देता है और इस तरह भी उमस कम होने लगती है।

सेंधा नमक

इन सब से अलग उमस को कम करने के लिए एक बड़े बर्तन में सेंधा नमक भरकर कूलर के आसपास रख दें। नमक एक नेचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है। ये धीरे-धीरे नमी को सोख लेता है, जिससे भी चिपचिपाहट का एहसास कम हो जाता है।

इस तरह कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप कूलर से होने वाली उमस को कम कर सकते हैं।