How to Clean Water Bottle Smell: स्कूल, ऑफिस या फिर कहीं घूमने जाना हो, सभी अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखते हैं। कई लोग पानी पीने के लिए स्टील, प्लास्टिक या कॉपर की बोतल का उपयोग करते हैं। हालांकि, कई बार इससे अजीब-सी बदबू आने लगती है और यह धोने के बाद भी नहीं जाती है।
दरअसल, बोतल से आने वाली बदबू पीने के पानी के स्वाद को तो खराब करती ही है, साथ ही इससे कई बार हेल्थ को भी नुकसान पहुंच सकता है। कई बार तो बोतल के अंदर हरे रंग की काई भी जम जाती है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है।
ऐसे में अगर आपकी बोतल से भी इस तरह की बदबू आ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ खास उपाय से इसे आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस लेख में कुछ खास टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।
बोतल को साफ करने के टिप्स: Bottle Cleaning Tips in Hindi
नींबू और बेकिंग सोडा से करें क्लीन
बोतल को साफ करने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, ये दोनों नेचुरल क्लीनिंग एजेंट हैं, जिनसे आप बोतल को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बोतल में एक चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंदें नींबू का रस डालें। अब इसमें हल्का गुनगुना पानी डालकर अच्छे से हिलाएं। करीब 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद बोतल को धो लें। इससे बदबू भी आसानी से दूर हो जाएगी।
नमक और नींबू का करें उपयोग
बोतल से बदबू हटाने के लिए आप नमक और नींबू का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए बोतल में नमक और नींबू डालकर एक ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ें। कुछ समय तक ऐसे ही छोड़ दें, फिर इसे साफ पानी से धो लें। इस तरह बोतल से बदबू नहीं आएगी।
नींबू और नीम के पानी से करें क्लीन
पानी की बोतल को साफ करने के लिए नींबू और नीम का पानी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले पानी में नीम की पत्तियां और नींबू के टुकड़े डालकर लगभग 10 मिनट तक उबालें। अब इस पानी को बोतल में डालें और कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। करीब 15-20 मिनट बाद बोतल को साफ पानी से धो लें। इससे बोतल की बदबू दूर हो जाएगी।