How to make a suitcase smell better: सूटकेस की बासी गंध से हम सभी परेशान रहते हैं। खासकर कि जब ये सालों साल अंदर पड़े रहते हैं तो इनमें कपड़े रखने से भी बदबू आने लगती है। इसके अलावा कपड़ों से आने वाली इस सीलन की बदबू लंबे समय तक बनी रहती है। ऐसे में आप सूटकेस की बासी गंध को निकालने के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं। इतना ही नहीं इन टिप्स से कपड़ों की बदबू भी जा सकती है। आइए जानते हैं बंद सूटकेस की बदबू (How to keep luggage smelling nice) कैसे दूर करें।

सूटकेस की बासी गंध कैसे निकालें-How to make a suitcase smell better

गीले कपड़े से सूटकेस कैसे साफ करें

सूटकेस की बासी गंध को बाहर निकालने के लिए आप पहले तो इसे खोलकर रख लें। फिर गीले कपड़े से सूटकेस को साफ करें। ऐसा करने से सूटकेस की पूरी तरह से सफाई हो जाती है और इससे अच्छी सी गंध जाने लगती है।

नींबू के पानी से सूटकेस पोंछ लें

नींबू के रस को पानी में मिला लें और फिर कपड़े से सूटकेस को साफ कर लें। इस प्रकार से सूटकेस की सफाई हो जाती है और फिर इससे खुशबू आने लगती है। नींबू एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी है जिससे सूटकेस से लंबे समय से आ रही गंध खत्म हो जाती है। साथ ही नींबू की तेज तीखी गंध बाहर निकलकर आने लगती है।

सूखे कपड़े से करें सूटकेस की सफाई

नींबू से सूटकेस की सफाई के बाद आप सूखे कपड़े से एक बार सूटकेस को साफ कर लें। आपको ऐसा इसलिए करना है क्योंकि इसे गीलेपन चला जाएगा। सूटकेस को इस तरह से साफ करने के बाद आप इसके विल्स और चेन की भी सफाई कर लें। ऐसा करने से सूटकेस की गंध पूरी तरह से साफ हो जाती है और सूटकेस साफ हो जाते हैं।

धूप दिखा दें

सूटकेस को आप धूप दिखा लें। धूप से सूटकेस की बदबू और सीलन सब चली जाती है। साथ ही नए कपड़ों को इसमें रखने से सूटकेस के कपड़े भी साफ रहते हैं और महकते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं और सूटकेस की बासी गंध को बाहर निकालें। आगे जानते हैं भारती सिंह ने बताया वजन कम करने का बेहतरीन तरीका, पहले खुद पर किया टेस्ट फिर…