Cleaning Hack: चाय के शौकीन लोगों को अगर सुबह-सुबह चाय न मिले तो उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। भारत में शायद ही ऐसे घर होंगे, जहां चाय नहीं बनते होंगे। घर पर मेहमानों के आने से लेकर किसी विशेष आयोजन में चाय को जरूर बनाया जाता है। चाय को बनाने के लिए दूध, शक्कर, अदरक-इलायची और चाय पत्ती की जरूरत पड़ती है। हालांकि, इसके अलावा भी एक चीज की सबसे अधिक जरूरत होती है और वह है चाय की छन्नी।

चाय की छन्नी को साफ करने का तरीका

वैसे तो चाय बनाने के लिए सभी चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हालांकि, चाय की छन्नी पर लोग कम ही ध्यान देते हैं और लगातार नजरअंदाज करते रहते हैं, जिसके कारण यह काली पड़ जाती है। अगर आपकी भी किचन में रखी हुई चाय की छन्नी काली पड़ गई है तो उसको आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस लेख में हम चाय की छन्नी को एकदम नए जैसा साफ करने के टिप्स के बारे में बताएंगे।

चाय की छन्नी को क्लीन करने की सामग्री

पानी
डिटर्जेंट पाउडर
बेकिंग सोडा
ब्रश

चाय की छन्नी को कैसे करें क्लीन?

चाय की छन्नी को क्लीन करने के लिए सबसे पहले आप एक पतीले में पानी को रख कर गर्म करें। अब आप इसमें चाय की छन्नी को डाल दें। कुछ समय बाद इसमें आप डिटर्जेंट पाउडर, बेकिंग सोडा को डालें। अब आप इसको दस मिनट तक उबालें। 10 मिनट के बाद आप इसको ब्रश लेकर डिश वॉश की मदद से इसको क्लीन कर लें। क्लीन होने के बाद इसके पानी को बेसिन में फेंक दें। इस तरह से आप चाय की छन्नी को आप आसानी से क्लीन कर सकते हैं।

New Year 2025: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक… ‘नवाबों’ के शहर लखनऊ में इन जगहों पर मनाएं छुट्टियां, यहां देखें बेस्ट पिकनिक स्पॉट