Silver Anklets and Toe Rings: पूरे देश में छठ महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में भगवान सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना की जाती है। यह त्योहार बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कई क्षेत्रों में मनाया जाता है।

दरअसल, छठ की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। दूसरे दिन खरना होता है। वहीं, छठ के तीसरे दिन सांध्य अर्ध्य होता है, जिसमें व्रती शाम के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इसी दिन छठ महापर्व का समापन हो जाता है। महिलाएं छठ के तीसरे दिन तैयार होकर छठ घाट भी जाती हैं।

वहीं, साड़ी के साथ महिलाएं पायल और बिछिया भी पहनती हैं। ऐसे में अगर आपकी भी पायल रखे-रखे काली हो गई है, तो इसे आप कुछ आसान उपाय से क्लीन कर सकती हैं। हम आपके लिए यहां कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से फॉलो कर सकती हैं।

एल्युमिनियम फॉयल से करें क्लीन

चांदी की पायल और बिछिया को क्लीन करने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का भी उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें एक टुकड़ा एल्युमिनियम फॉयल डालें। अब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा-सा नमक मिलाएं। इसके बाद पायल को इसमें 10 मिनट तक डुबोकर रखें और कुछ समय के बाद साफ पानी से धो लें। इस तरह पायल क्लीन हो जाएगी।

साबुन और गुनगुना पानी का करें उपयोग

साबुन और गुनगुने पानी से भी आप पायल या बिछिया को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए पानी को गुनगुना करें और उसमें गहने डालें। फिर निकालकर इस पर साबुन लगाएं और अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद गुनगुने पानी से दोबारा धो लें। अब मुलायम कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। इस तरह गहनों की गंदगी साफ हो जाएगी।

बेकिंग सोडा और पानी से करें साफ

चांदी के गहनों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को मुलायम ब्रश की मदद से पायल और बिछिया पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ ही मिनटों में दाग-धब्बे और कालापन आसानी से हट जाएगा।