Cup Stains Cleaning Tips: कॉफी मग या फिर चाय का कप दोनों को साफ करने में काफी परेशानी होती है। इसके दाग इतने गहरे होते हैं कि कई बार धोने के बाद भी नहीं हटते हैं। वहीं, समय के साथ ये दाग और भी गहरे होते जाते हैं कि नॉर्मल डिटर्जेंट से भी नहीं छूटते हैं।

अगर आपके भी कॉफी मग या फिर चाय का कप पीले पड़ गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर में मौजूद कुछ आसान चीजों से भी आप इन दागों को मिनटों में साफ कर सकते हैं। हम आपके लिए कुछ आसान और घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा से करें क्लीन

कॉफी मग को आप बेकिंग सोडा से आसानी से क्लीन कर सकते हैं। दरअसल, यह एक नेचुरल क्लीनर का काम करता है, जिसके उपयोग से चाय और कॉफी के दाग आसानी से हट जाते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आप सबसे पहले कप के दाग वाले हिस्से पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। अब दाग वाले हिस्से को स्पंज की मदद से गोल-गोल रगड़ें। इस तरह कुछ ही सेकंड में दाग हल्के होने लगेंगे। इसके बाद आप कप को साफ पानी से धो लें।

सिरका और नमक का करें उपयोग

जिद्दी से जिद्दी दाग को हटाने के लिए सिरका काफी अहम रोल निभाता है। कॉफी मग पर लगे पीले दाग को आप इसमें नमक मिलाकर आसानी से हटा सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आप एक कप में आधा चम्मच नमक लें और इसमें दो से तीन चम्मच सिरका मिलाएं। अब इसे मिलाकर कप के अंदर डालें और कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप किसी ब्रश या स्क्रबर से हल्के हाथों से रगड़ें। अब आप कप को साफ पानी से धो लें। इस तरह यह कप नए की तरह चमकने लगेगा।

नींबू और बेकिंग सोडा का करें उपयोग

आप नींबू और बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकते हैं। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर का काम करते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आप सबसे पहले कप में बेकिंग सोडा डालें और ऊपर से नींबू निचोड़ें। कुछ ही समय में झाग बनने लगेगा। अब इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर स्पंज से कप को रगड़ें और पानी से धो लें। इसके उपयोग से दाग हटेगा ही, साथ ही साथ बदबू भी दूर हो जाएगी।