शादी करने का फैसला लाइफ के सबसे जरूरी फैसलों में से एक होता है। ये एक फैसला आपकी आगे की जिंदगी को पूरी तरह बदल देता है। ऐसे में शादी का ख्याल दिमाग में लाने से पहले ही कई बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी हो जाता है। खासकर आप जिससे शादी करने का सोच रहे हैं, वो आपके लिए सही शख्स है भी या नहीं, ये जानना जरूरी है।

अब, अगर आप भी जल्द ही शादी करने का सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। दरअसल, हाल ही में रिलेशनशिप कोच और लेखक जावल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वे बताते हैं कि अगर आप किसी से शादी करने का विचार बना रहे हैं, तो इससे पहले खुद से कुछ सवाल पूछना जरूरी है। इन सवालों के जवाब आपके माइंड को एकदम क्लियर करने में मदद कर सकते हैं।

आसान भाषा में कहें, तो इन सवालों का जवाब पाकर आप क्लियर हो सकते हैं कि आपको उस शख्स से शादी करनी भी या चाहिए या नहीं। तो आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

शादी का फैसला करने से पहले खुद से जरूर पूछें ये 17 सवाल-

सवाल नंबर 1- क्या मैं उन्हें और उनके रहने के तरीके को पूरे दिल से स्वीकार कर पाऊंगा या पाऊंगी?

सवाल नंबर 2- क्या वो मुझे पूरी तरह समझते हैं?

सवाल नंबर 3- क्या मैं उनके साथ कंफर्टेबल और खुश महसूस करती हूं या करता हूं?

सवाल नंबर 4- क्या हम एक-दूसरे को पर्याप्त समय से जानते हैं?

सवाल नंबर 5- क्या मैं उनके सामने वैसे रह पाता या पाती हूं, जैसा में असल में हूं या क्या वे मुझे वैसे ही स्वीकार कर रहे हैं जैसे मैं हूं?

सवाल नंबर 6- क्या हम पार्टनर बनने पहले अच्छे दोस्त बन पाए?

सवाल नंबर 7- क्या उनके आसपास रहने से मुझे सचमें अच्छा महसूस होता है?

सवाल नंबर 8- क्या मैं उनके साथ बिना डरे या बिना कुछ सोचे अपने मन की हर बात कर सकता हूं?

सवाल नंबर 9- क्या मैं उनसे बात करने या उनसे मिलने के बाद दबाव महसूस करता हूं या मेरा मेरा हर तनाव दूर हो जाता है?

सवाल नंबर 10- क्या इस रिश्ते में बने रहने के लिए केवल मैं ही एफर्ट्स डाल रही हूं या सामने वाला भी उतने ही जतन कर रहा है?

सवाल नंबर 11- क्या ये मेरा ड्रीम पार्टनर बन पाएगा या पाएगी?

सवाल नंबर 12- क्या वो मुझे इमोशनली सपोर्ट कर पाएंगे या वो इतने इमोशनली मैच्योर हैं?

सवाल नंबर 13- क्या वे मुझे ऐसे ही पूरे दिल से स्वीकार कर पा रहे हैं या फिर वे मेरा लुक और लाइफस्टाइल बदलना चाहते हैं?

सवाल नंबर 14- क्या हम हमारे बीच होने वाली किसी तरह की गलतफहमी या परेशानी को अच्छे तरीके से संभाल पाएंगे?

सवाल नंबर 15- क्या उनमें कोई ऐसी बुरी आदत है जिसे मैं स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं या पा रही हूं?

सवाल नंबर 16- क्या हम अलग-अलग रहकर भी मौज-मस्ती कर सकते हैं? क्या हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए जगह देते हैं?

सवाल नंबर 17- क्या हम काम, स्वास्थ्य, परिवार और रिश्तों के बीच संतुलन बना सकते हैं?

उम्मीद हैं इन सवालों के जवाब आपके शादी के फैसले को आसान बना पाएंगे। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- सर्दियों में रजाई से मुंह ढककर सोना सही है? आप भी करते हैं ऐसा तो जरूर जान लें ये बातें