यंगस्टर्स के लिए वैलेंटाइन डे का दिन बेहद खास होता है। इस दिन सजने संवरने और खूबसूरत दिखने का शौक लड़कियों में खासतौर पर होता है। खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ खूबसूरत लिबास ही काफी नहीं है बल्कि आपका मेकअप भी मायने रखता है। सलीके से किया गया मेकअप आपके चेहरे में निखार लाता है। लेकिन हम जब भी खास मौके पर खास तरीके से तैयार होने की सोचते हैं तो पहले ही हाथ-पैर फूल जाते हैं।
रोजाना मेकअप करने की अगर आदत नहीं हो तो चेहरे पर हम बेस, हाइलाइटर, ब्लश और लाइनर का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाते। सलीके से मेकअप नहीं किया जाए तो चेहरा एकदम पुता हुआ लगता है और चेहरे की नैचुरल ब्यूटी भी खत्म होती जाती है। आप भी कभी-कभी मेकअप करती हैं और वैलेंटाइन डे पर खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप करने की सोच रही हैं तो कुछ खास टिप्स को अपनाएं ताकि आपका मेकअप पुता हुआ नहीं दिखे बल्कि खूबसूरत दिखे।
स्टेप-1 मेक-अप करने से पहले चेहरे को फेस वॉश से वॉश कर लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। मॉइश्चराइजर स्किन की ड्राईनेस दूर करेगा।
स्टेप-2 चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद प्राइमर लगाएं। प्राइमर स्किन पर मौजूद स्किन पोर्स को फिल करेगा साथ ही स्किन को फ्लैट भी बनाएगा।
स्टेप-3 प्राइमर लगाने के बाद चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। याद रखें फाउंडेशन आपकी स्किन टोन के मुताबिक होना चाहिए। फाउंडेशन लगाने के लिए चेहरे पर उसके छोट-छोटे डॉट लगाएं और ब्लैंडिंग स्पंच से उसे अच्छी तरह चेहरे पर लगाएं।
स्टेप-4 आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिख रहे हैं या गालों पर पिंपल्स दिख रहे हैं तो उन्हें कवर करने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। कंसीलर लगाने से आंखें खूबसूरत दिखेंगी और चेहरे पर निखार आएगा।
स्टेप-5 चेहरे के हाई पॉइंट्स, जैसे चीक बोनस, नाक की रिज, ठोड़ी पर थोड़ा सा हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। हाइलाइटर चेहरे पर निखार लाता है, साथ ही मेकअप भी खूबसूरत दिखता है।
स्टेप-6 गालों पर ब्लश का करें इस्तेमाल। हल्का सा ब्लश लगाने से चेहरा ग्लोइंग और खूबसूरत दिखता है। ब्लड लगाते समय ध्यान रखें कि कभी भी ब्लश को गालों के बीच में नहीं लगाएं बल्कि गालों के ऊपर लगाएं। गालों के ऊपरी हिस्से पर ब्लश लगाने से गाल हस्ते हुए बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
स्टेप-7 आंखों का मेकअप करने के लिए अपनी ड्रेस से मिलता हुआ आई शैडो लगाएं। हल्का शिमरी शेड हर तरह की ड्रेस पर अच्छा लगता है, साथ ही आंखों के लुक में निखार भी लाता है। आंखों को कम्पलीट लुक देने के लिए आंखों पर आई लाइनर और काजल लगाएं आपका चेहरा खूबसूरत दिखेगा।
स्टेप-8 मेकअप को कम्पलीट लुक देने के लिए होंठों पर सबसे आखिर में लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक का शेड आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं।