बच्चे अक्सर कुछ नया ट्राई करने की फिराक में रहते हैं। खासकर हाथ में कलर, पेन या पेंसिल आते ही उनके अंदर का कलाकार जाग जाता है और उनका सबसे पहला शिकार घर की दीवारें ही बनती हैं। हाथ में कलर या पेन आने पर बच्चे दीवारों को रंगना शुरू कर देते हैं, जिससे फिर पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। दीवारों पर मौजूद ये दाग दिखने में बेहद खराब लगते हैं, साथ ही इन्हें साफ करना भी बेहद मुश्किल होता है।
ऐसे में अगर आपके घर भी छोटे बच्चों ने दीवारों पर कलर या पेन से पेंटिंग बना दी है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ कमाल की टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से दीवारों पर मौजूद क्रेयॉन्स या पेन के दागों को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
दीवारों से कलर या पेन के दाग कैसे हटाएं?
टिप नंबर 1- टूथपेस्ट
कोई भी एक सफेद रंग का टूथपेस्ट लें। इसे किसी ब्रश पर अच्छी मात्रा में लगाएं। अब, इस ब्रश से कलर लगे हिस्से को अच्छी तरह रगड़ें और 20 से 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। तय समय बाद एक साफ कपड़े को गीला कर लें और इस कपड़े से टूथपेस्ट को साफ कर लें। ऐसा करने से टूथपेस्ट के साथ-साथ कलर के दाग भी साफ हो जाते हैं।
टिप नंबर 2- अल्कोहल
अल्कोहल या रबिंग अल्कोहल भी दीवारों से कलर के दाग साफ करने में मददगार हो सकती है। इसके लिए साफ कॉटन के कपड़े को रबिंग अल्कोहल में अच्छी तरह डूबा लें। इससे कलर लगे हिस्से को अच्छी तरह रगड़ें। ये तरीका भी दीवार से पेन या कलर के दाग को साफ कर सकता है।
टिप नंबर 3- सिरका
इन सब से अलग आप सफेद सिरके की मदद भी ले सकते हैं। एक साफ कपड़े को सफेद सिरके में अच्छी तरह डूबा लें। इस कपड़े को दाग वाले हिस्से पर अच्छी तरह रगड़ें। इससे भी दीवारों से कलर, पैन या पेंसिल के निशान को हटाने में मदद मिल सकती है।