उम्र बढ़ने के साथ-साथ बॉडी में कई तरह के बदलाव आते हैं। उम्र के 40 साल पार करने पर बॉडी में कई तरह की बीमारियां परेशान करने लगती है। बढ़ती उम्र में सबसे ज्यादा परेशानी जोड़ों में दर्द की होती है। इस दर्द की वजह से उठना-बैठना और चलना फिरना तक दूभर हो जाता है। बढ़ती उम्र में ज्वाइंट पेन होने के मुख्य कारण कार्टिलेज घिसना है जिसकी वजह से हड्डियों में दर्द की शिकायत रहती है।

ज्वाइंट पेन होने के और भी कई कारण हैं जैसे बहुत अधिक काम करना, वायरस से होने वाला बुखार, कमज़ोरी, कुपोषण और यूरिक एसिड बढ़ने की वजहे से भी ये दर्द परेशान करता है। बदलते लाइफस्टाइल और बिगड़ते खान-पान की वजह से यूरिक एसिड (uric acid) बढ़ने की परेशानी लोगों को कम उम्र में ही ज्यादा परेशान कर रही है। यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से ही ज्वाइंट में दर्द की शिकायत रहती है।

अब सवाल ये उठता है कि ज्वाइट पेन यूरिक एसिड की वजह से हो रहा है उसकी पहचान कैसे करें। आइए जानते हैं कि यूरिक एसिड (uric acid) क्या है और ज्वाइंट में दर्द यूरिक एसिड के बढ़ने की वजह से हौ उसकी पहचान बॉडी में होने वाले किन लक्षणों से करें।

यूरिक एसिड क्या है?

सह्याद्री सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट डॉक्टर ग्रीश काकड़े के मुताबिक यूरिक एसिड बॉडी का वेस्ट प्रोडक्ट है जिसे किडनी फिल्टर करके यूरिन के जरिए बॉडी से बाहर निकाल देती है। अगर किडनी का फंगशन नॉर्मल नहीं है तो किडनी पूरी तरह यूरिक एसिड को फिल्टर करके बॉडी से बाहर नहीं निकाल पाती और ये जोड़ों में जमा होने लगता है। यूरिक एसिड बढ़ने से बॉडी में उसके लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण कौन-कौन से हैं।

यूरिक एसिड बढ़ने से होने वाली तकलीफें: Is uric acid and arthritis same?

यूरिक एसिड बढ़ने से वो क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा होने लगता है और दर्द का कारण बनता है। सबसे ज्यादा यूरिक एसिड की परेशानी पैर के अंगूठे में होती है। यूरिक एसिड के क्रिस्टल पैर के अंगूठे में जमा होने लगते हैं और बेहद तेज दर्द का कारण बनते हैं। ये दर्द सुबह के समय ज्यादा रहता है। अंगूठे में दर्द और सूजन को एक्यूट गाउट अटैक कहा जाता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर अगर समय पर ध्यान नहीं दिया जाए तो ये किडनी डैमेज होने का कारण भी बन सकता है।

मसल्स पेन और यूरिक एसिड पेन की पहचान कैसे करें: Can high uric acid cause joint pain?

यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से जो दर्द होता है उसका सबसे बड़ा लक्षण पैर के अंगूठे में दर्द होना और सूजन आना है। बॉडी में होने वाला पेन या घुटनों में होने वाला दर्द यूरिक एसिड से पूरी तरह अलग होता है। अगर आपके जोड़ों में दर्द की शिकायत है तो आप अपने डॉक्टर को दिखाएं। यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से होने वाला दर्द पैर के अंगूठे से शुरू होता है। अंगूठे में बेहद दर्द रहता है जो जोड़ों के दर्द से पूरी तरह अलग है।

यूरिक एसिड के जोखिम:

यूरिक एसिड मेटाबॉलिक सिंड्रोम का हिस्सा होता है। मेटाबॉलिक सिंड्रोम का मतलब है जिन लोगों को मोटापा, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल या ब्लड प्रेशर की परेशानी होती है उनका यूरिक एसिड हाई होता है। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए ऐसे लोग मोटापा कम करें। शुगर और बीपी को एक्सरसाइज से कंट्रोल करना जरूरी है।