Hair Care Tips For Hair Fall: सर्दी के मौसम में बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानी होने लगती है। बालों का झड़ना और रूखा होना इस मौसम में आम बात है। सर्दी के मौसम में कुछ लोग कई दिन के बाद नहाते हैं, जिसके कारण उन्हें डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली की परेशानी होने लगती है। ऐसे में हम आपके लिए हेयर को घर पर ही केयर करने के टिप्स के बारे में बताएंगे।

चावल के पानी में शैंपू मिलाकर लगाने से क्या होता है?

चावल के पानी में शैंपू को मिलाकर लगाने से बालों को काफी लाभ होता है। चावल के पानी को बालों में लगाने से हेयर फॉल रुकता है और बाल मुलायम और चमकदार होता है। चावल के पानी में विटामिन बी और विटामिन ई जैसे कई तरह के विटामिन होते है, जो बालों को पोषण देते हैं। वहीं, अगर आप पानी में शैंपू को डालकर लगाते हैं तो यह बालों को जड़ से साफ करेगा और डैंड्रफ को भी हटाएंगा।

घर पर कैसे करें तैयार

चावल के पानी और शैंपू के मिश्रण को सही से तैयार करने के लिए आप सबसे पहले दो बड़ा कप चावल का पानी लें। चावल का पानी निकालने से पहले आप चावल को कम से कम 20-25 मिनट तक के लिए भिगो कर छोड़ दें। अब इसके पानी को अलग निकालकर इकट्ठा कर लें। अब आप इसमें एक शैंपू को डालें और इसको सही से मिक्स करें। अब आप इसको अपने बालों पर लगा सकते हैं। यह बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

चावल के पानी में शैंपू मिलाकर लगाने के फायदे

  • चावल के पानी में कई तरह के मिनरल्स होते हैं, जो बालों के जड़ों को पोषण देते है। इसका उपयोग करने से बाल मजबूत होता है।
  • सप्ताह में इसको तीन बार लगाने से बाल नेचुरल तरीके से चमकदार होता है और मुलायम बनता है।
  • चावल के पानी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और खुजली को जड़ से खत्म करने का काम करता है।  
  • इसका उपयोग करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन का फ्लो बेहतर होता है, जिसके कारण हेयर का ग्रोथ तेजी से होता है।
  • चावल का पानी स्कैल्प को नमी प्रदान करता है।