Papaya Face Pack: पपीता हेल्थ के लिए काफी बेहतर होता है। इसे लोग सब्जी या फिर कच्चा खाते हैं। इसमें कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो बॉडी के लिए फायदेमंद होते हैं। पपीता का सेवन स्किन के लिए भी काफी बेहतर होता है। आप इससे फेस पैक भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसमें पपेन एंजाइम पाया जाता है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी कम करने में मददगार होता है।

पपीता का फेस पैक लगाने के फायदे

पपीता का फेस पैक दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स दाग-धब्बों और टैनिंग को हल्का करने में मदद करते हैं। नियमित तौर पर इसके उपयोग से स्किन ग्लो करने लगती है। वहीं, इस फेस पैक में नींबू का रस मिलाया जाता है, जो चेहरे के ऑयल को बैलेंस करता है और पिंपल्स कम करने में मदद करता है।

पपीता का फेस पैक कैसे बनाएं?

पपीता का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पका हुआ पपीता लें। इसके बीज अलग निकाल दें और गूदे को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें। इस तरह एक पेस्ट तैयार हो जाएगा।

फैशन ट्रेंड 2025: साड़ी की जगह लड़कियों की पसंद बने बनारसी सूट- देखें 10+ डिजाइन्स

चेहरे पर कब और कैसे लगाएं पपीता का फेस पैक?

चेहरे पर पपीता का फेस पैक आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने के कुछ ही हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा। फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लगभग 20 मिनट तक सूखने दें और फिर साफ पानी से धो लें। इसके बाद आप माइल्ड मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।

बिना वैक्सिंग और शेविंग के कैसे हटाएं हाथ-पैरों के बाल? इन 3 तरीकों से नहीं होगी कोई परेशानी

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।