देश में जहां चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तमिलनाडु के विलुप्पुरम में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। रविवार को आयोजित हुई इस जनसभा में अमित शाह ने DMK और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने 2जी, 3जी और 4जी के जरिए मारन परिवार, करुणानिधी परिवार और गांधी परिवार पर खूब तंज कसा। हालांकि, इस दौरान केंद्रीय मंत्री ट्रांसलेटर की भी गलतियां निकाल रहे हैं। अब उनकी जनसभा का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कंद्रीय मंत्री अमित शाह के इस वीडियो को बीजेपी कार्यकर्ता नीलकांत बक्शी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में अमित शाह जनता को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ” वैसे देखें, तो 2जी, 3जी और 4जी सारा आपके तमिलनाडु के अंदर है। जैसे- 2जी मतलब मारन परिवार की 2 पीढ़ियां, 3जी मतलब करूणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां और 4जी मतलब गांधी परिवार की 4 पीढ़ियां, सारा का सारा हमें यहां तमिलनाडु में मिलता है।” जिसके बाद ट्रांसलेटर जनता को अमित शाह की बात समझाने लगता है।
हालांकि, जब अमित शाह को ट्रांसलेटर की बातों में गड़बड़ी लगती है, तो वह कहते हैं, “आप ठीक से ट्रांसलेशन करो भाई। ये ढंग से ट्रांसलेशन नहीं करते राजा जी।” इस वीडियो को शेयर करते हुए नीलकांत बक्शी ने लिखा, “इसलिए अमित शाह जी मोटाभाई हैं।”
Thats why @AmitShah Ji is Motabhai pic.twitter.com/6olgUhaoI3
— Neelkant Bakshi (@neelkantbakshi) March 4, 2021
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सरीता लाल नाम की यूजर ने लिखा, “मोटाभाई, तमिल तो सीखनी ही पड़ेगी तमिलियन्स का दिल जीतने के लिए। सीख लो राहुल गांधी से पहले, फायदा ही फायदा।”
तो वहीं, देशी मारवाड़ी नाम के यूजर ने अमित शाह की तारीफ करते हुए लिखा, “वाह वाह क्या बात है सर।” इसके अलावा कुछ यूजर अमित शाह को ट्रोल करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
बता दें, इस जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था, “एक तरफ AIADMK और NDA को आम जन और गरीबों के कल्याण की चिंता है। वहीं, दूसरी ओर DMK और कांग्रेस भ्रष्ट हैं और वह बांटो और राज करो की रणनीति पर चलते हैं। सोनिया गांधी को राहुल बाबा के प्रधानमंत्री बनने की चिंता है। जबकि स्टालिन उद्यनिधि को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर चिंतित हैं।”