Cleaning Hacks: फिटकरी का इस्तेमाल लोग तरह-तरह की चीजों के लिए करते रहे हैं। लोग फिटकरी को सबसे ज्यादा स्किन क्लींनजिंग में करते आए हैं। जैसे कि शेविंग करने के बाद लोग फिटकरी को चेहरे पर लगाते है। इसी के साथ लोग पिग्मेंटेशन और फिर टैनिंग को कम करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल करते आए हैं। लेकिन, आज हम आपको बताएंगे कि फिटकरी का इस्तेमाल आप किन-किन चीजों को चमकाने में कर सकते हैं। इसके अलावा इस दौरान आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। तमाम बातें विस्तार से जानते हैं।

गंदे पानी की सफाई में-How to clean water using fitkari

गंदे पानी की सफाई में फिटकरी का इस्तेमाल काफी व्यापक तरीके से कारगर है। दरअसल, ज्यादातर जगहों पर पानी खराब और दूषित आता है। असल में ये हार्ड वॉटर है जो कि बालों के लिए, स्किन के लिए या फिर किसी भी काम के लिए सही नहीं है। ऐसे में आपको इस पानी को पहले साफ करना चाहिए और इसके बाद इसे इस्तेमाल करना चाहिए। तो इसके लिए आपको करना ये है कि
-पहले तो जहां भी आपने पानी भरकर रखा हो उसमें फिटकरी को ताड़कर इसके कुछ टुकड़े डाल लें।
-रातभर या कुछ घंटों के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
-फिर गंदे पानी को साफ कर लें।

गन्दी टाइल्स की सफाई में-Fitkari for Floor Cleaning

गन्दी टाइल्स की सफाई में आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, ये पोटेशियम परॉक्साइड होता है जो कि मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में काम करता है। ऐसे में आप गंदे टाइल्स की सफाई के लिए फिटकरी के लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि आप फिटकरी का पाउडर गर्म पानी में मिलाकर इसमें थोड़ा लिक्विड डिटर्जेंट डालें। फिर इस पानी से फ्लोर साफ करें। ये दाग साफ करने के साथ बैक्टीरिया मारने और फिर मक्खी मच्छर भगाने में मददगार है।

लोहे के बर्तन और तवा साफ करने में-Iron Tawa Cleaning Tips

लोहे के बर्तन और तवा साफ करने में आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि आप फिटकरी के पाउडर का में थोड़ा सा नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाएं। सबको मिलाकर इन बर्तनों पर लगाएं और फिर हल्का का स्क्रब करें। फिर इसे धो लें। इस प्रकार से आप इन बर्तनों की सफाई कर सकते हैं और इन्हें चमका सकते हैं।

बाल्टी और मग साफ करने में-How to clean bucket and mug with alum

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि बाल्टी और मग पर पानी के दाग नजर आने लगते हैं। दरअसल, पानी के दाग को साफ करना बहुत आसान नहीं होता। पर फिटकरी की मदद से आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि फिटकरी का घोल बनाएं और फिर इसे बाल्टी और मग पर लगाकर छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से मग को साफ करें। इस प्रकार से आप बाल्टी और मग को फिटकरी से साफ कर सकते हैं। अब आगे जानते हैं क्या Vaseline जैसी पेट्रोलियम जेली को चेहरे पर लगाना चाहिए? स्किन एक्सपर्ट से जान लें जवाब