Holi 2025: रंगों के त्योहार होली का लोगों को सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है। बाजारों से लेकर घरों में इन दिनों होली की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। होली पार्टी के लिए लोगों ने खरीददारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप सस्ते दामों में होली पार्टी के लिए फंकी आउटफिट्स, मास्क और सनग्लासेस खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। यहां हम आपको कुछ ऐसे बाजारों (Cheapest Holi Market In Delhi)के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप महज 100 रुपये में ही होली की शॉपिंग (Holi shopping) कर पाएंगे। सबसे खास बात ये है कि यहां आपको एक ही जगह कपड़ों से लेकर मास्क, कलर से लेकर एक्सेसरीज सारे सामान मिल जाएंगे। इतना ही नहीं अगर आपके यहां होली पार्टी (Holi party)का आयोजन होने जा रहा है तो भी आप यहां से सस्ते दामों में डेकोरेशन से लेकर पिचकारी भी खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।

पहाड़गंज से खरीदें होली के लिए स्टाइलिश कपड़े

होली का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में रंग और पिचकारी का ख्याल आता है. अगर आप होली के लिए रंग-बिरंगी पिचकारियां कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो आप पहाड़गंज जा सकते हैं। यह बाजार रोजाना न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने लगता है। इतना ही नहीं यहां होली पर पहनने के लिए आपको सिर्फ 50 से 100 रुपये में टीशर्ट भी मिल जाएगी। अगर होली पार्टी में आप सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो यहां से फर्स्ट कॉपी ब्रांड्स भी खरीद सकते हैं।

होली पार्टी के लिए करोल बाग से खरीदें गिफ्ट्स

होली पर होने वाली पार्टी के लिए आप गिफ्ट्स कम दाम में खरीदने के लिए करोल बाग जा सकते हैं। यहां आपको हर्बल गुलाल के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इतना ही नहीं मेहमानों के लिए ड्राई फ्रूट्स और बच्चों के लिए चॉकलेट खरीद सकते हैं। यहां आपको होली गिफ्ट हैम्पर्स के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इनकी कीमत महज 200 रुपये से शुरु होती है। इस मार्केट में आपको होली परफ्यूम्स भी मिल जाएंगे। लड़कियां यहां से होली से जुड़े स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी खरीद सकती हैं।

बच्चों की पिचकारी खरीदने के लिए पहुंचे सदर बाजार

होली पर सबसे ज्यादा मस्ती बच्चे करते हैं। ऐसे में उनमें पिचकारी को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कार्टून थीम से लेकर गन शेप की पिचकारी आपको यहां मिल जाएगी। इनकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है। युवाओं की अगर बात करें तो कलर स्प्रे के बेहतरीन ऑप्शन यहां मौजूद हैं। इतना ही नहीं होली के लिए मास्क और रंग-बिरंगे कैप भी आपको यहां सिर्फ 50 रुपये में मिल जाएंगे।

चांदनी चौक से खरीदें होली स्पेशल कुर्ते और टेस्टी मिठाइयां

होली स्पेशल कुर्ते खरीदने के लिए आप चांदनी चौक बाजार जा सकते हैं। यहां आपको कम दाम में होली के लिए व्हाइट कलर में कुर्तों के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप जींस के साथ कैरी कर सकते हैं। त्योहार हो और मिठाइयों का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता है। होली पर टेस्टी मिठाइयों की वैराइटी आपको चांदनी चौक बाजार में मिल जाएगी।

होली स्पेशल गॉगल्स, कैप, वॉटरप्रूफ घड़ियां मिलेंगी लाजपत नगर में

होली पार्टी के लिए अगर आप स्पेशल गॉगल्स, वॉटरप्रूफ घड़ियां, कैप, फुटवियर, मास्क खरीदना चाहते हैं तो आपको लाजपत नगर जाना होगा. यहां आपको बजट में शॉपिंग करने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं होली के लिए तमाम एक्सेसरीज आपको यहां मिल जाएगी। इनकी कीमत सिर्फ 50 रुपये से शुरू है।