Skin Tips for Holi: रंगों का त्योहार होली इस साल 10 मार्च को है। ये पर्व हर बार खुशियों की सौगात तो लाता ही है, साथ ही इसमें रिश्ते ज्यादा प्रगाढ़ होते हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सभी होली के रंग में रंग जाते हैं। रंग-गुलाल खेलने के साथ ही इस दिन तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। हालांकि, होली के दिन की धमाचौकड़ी के बीच कई बातों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। कई बार रंग खेलने से हमारी त्वचा प्रभावित होती है, ऐसे में किसी भी परेशानी के निदान को पहले से जान लें। जानिए होली के दौरान किन बातों का रखना चाहिए ध्यान।
रंग लगाने से पहले शरीर में मलें तेल: रंगों के साथ खेलने पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि आप अपने चेहरे, हाथ, गर्दन और बालों में नारियल तेल या ऑलिव ऑयल जरूर लगा लें। रंगों की वजह कई बार बालों को नुकसान पहुंचता है। लेकिन बालों में तेल लगाने से किसी भी तरह का डैमेज होने से रोका जा सकता है। वहीं, तेल लगाने से रंग शरीर से जल्दी निकल भी जाते हैं।
मॉइश्चराइजर लगाना है जरूरी: अपने चेहरे, हाथ और पैरों में अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि आपकी स्किन जल्दी ड्राय न हो। इसके अलावा, होठों के बचाव के लिए उस पर वैसलीन लगाएं। चेहरे और गर्दन के हिस्सों में फाउंडेशन लगाएं, फाउंडेशन के अभाव में आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा और गर्दन रंगों से होने वाले एलर्जियों से सुरक्षित रहेगा। वहीं, ये कलर्स स्किन के ज्यादा अंदर न जाएं इसके लिए जरूरी है कि चेहरे को टोनर की मदद से साफ किया जाए।
कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर भूल से भी न खेलें होली: रंगों से खेलते वक्त अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कभी भी रंगों से खेलते वक्त कॉन्टैक्ट लेंस नहीं पहनने चाहिए, इससे आंखों के इंफेक्शन और इरिटेशन का खतरा होता है। वहीं, चेहरे पर किसी भी तरह के इरिटेशन या खुजली महसूस होने पर तुरंत चेहरे पर ठंडे पानी की छींटे मारनी चाहिए। इसके अलावा, कोशिश करें कि आप फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनकर ही होली खेलने बाहर निकलें, इससे आप अधिक मात्रा में रंगों के संपर्क में नहीं आएंगे।