Skincare Tips during Holi: होली हर्षोल्लास का त्योहार है, इस दिन लोग खाने-पीने और गाने-बजाने के साथ ही रंग खेलने की भी परंपरा है। आज के समय में कई लोग हर्बल रंगों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज भी केमिकल युक्त रंगों को यूज करने का चलन अधिक है। इन रंगों में मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। यही कारण है कि लोग खासकर युवतियां होली खेलेने से कतराती हैं। ये केमिकल त्वचा को रूखा बना सकते हैं, साथ ही इससे एलर्जी, पिंपल्स और स्किन बर्न का खतरा भी बढ़ता है।
अक्सर लोग रंग खेलने से पहले भर-भर कर चेहरे, गर्दन और हाथों पर तेल लगा लेते हैं। इससे रंगों का प्रभाव ज्यादा नहीं पड़ता है। ऐसे में स्किन की देखभाल पहले से ही करके रखना चाहिए, ताकि त्वचा सुरक्षित रहे और आप बिना किसी भय के खुलकर होली खेल सकें।
होली खेलने से पहले: अपने स्किन को सिंथेटिक रंगों से बचाने के लिए स्किन को सुरक्षित रखना आवश्यक है। ऐसे में सनस्क्रीन, तेल या फिर दूसरे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, होली खेलने से पहले बॉडी लोशन लगाएं और आंखों के अगल-बगल वैसलीन लगाएं और पलकों और नाखून पर बेबी ऑयल लगाएं।
रंग खेलने के दौरान: रंग खेलने के दौरान आपकी त्वचा कलर, धूप, गर्मी और धूल के संपर्क में आते हैं। ऐसे में नुकसान होने से बचाने के लिए सुरक्षा का एक अतिरिक्त लेयर लगाने की जरूरत है। अपने चेहरे को धोएं और फिर SPF 50 युक्त मॉइश्चराइजिंग लोशन का इस्तेमाल करें। साथ ही, चेहरे और गर्दन पर ऑलिव ऑयल लगाएं।
कैसा हो पहनावा: पूरे ढके हुए कपड़ों को पहनकर ही होली खेलें ताकि सिंथेटिक रंगों के संपर्क में आपकी स्किन न आए। साथ ही, आरामदायक कपड़े पहनें जो कॉटन फैब्रिक से बने हो ताकि स्किन को सांस लेने में दिक्कत न हो। सिंथेटिक या कसे हुए कपड़े पहनने से रैशेज या फिर एलर्जी हो सकती है।
ये करें काम: अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन भर पानी पीते रहें, जूस और ग्लूकोज पीते रहें। बता दें कि अगर स्किन डिहाइड्रेटेड रहती है तो इससे त्वचा ड्राय होने लगती है। साथ ही, अगर परेशानी बढ़ जाती है तो किसी स्किन एक्सपर्ट को दिखाएं।