गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बीते 18 मई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अब सूबे के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल होकर हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। राजनीति की मुख्य धारा में आने से पहले हार्दिक ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई की थी।
बता दें कि इसी साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल के इस कदम से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। आइये आपको बताते हैं कि हार्दिक पटेल कितने पढ़े लिखे और कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
छात्रसंघ चुनाव से राजनीति में रखा था कदम: 20 जुलाई 1993 को अहमदाबाद के वीरमगाम में जन्में हार्दिक पटेल की शुरुआती शिक्षा वीरमगाम स्थित दिव्य ज्योति स्कूल से हुई, इसके बाद साल 2010 में अहमदाबाद के सहजानंद कॉलेज में बीकॉम में दाखिला लिया। कॉलेज के दौरान ही हार्दिक पटेल छात्रसंघ राजनीति में आ गए। उन दिनों हार्दिक ने छात्र संघ के महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ा था और निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन से हुए फेमस: जुलाई 2015 में हार्दिक की बहन, मोनिका को राज्य सरकार की छात्रवृत्ति नहीं मिली; इस कारण उन्होंने एक पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का गठन कर आंदोलन किया। हार्दिक 12 मार्च 2019 को कांग्रेस के सदस्य बने, जिसके बाद महज 16 महीनों में ही उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्य से लेकर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का सफर तय कर लिया।
पिता के साथ व्यापार में बंटाते थे हाथ: हार्दिक पटेल के पिता एक व्यवसायी हैं। राजनीति में आने से पहले हार्दिक पिता के व्यापार में उनकी मदद करते थे। अभी अहमदाबाद में हार्दिक के पास अपना खुद का निजी आवास है, जिसमें वह अपने माता पिता और पत्नी के साथ रहते हैं। हार्दिक पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके पिता हमेशा से भाजपा के समर्थक रहे और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के चुनाव प्रचार में खूब काम किया था।
दोस्त से की शादी: हार्दिक पटेल ने 27 जनवरी 2019 को अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारीख से शादी की। दोनों में अच्छी बॉन्डिंग थी। किंजल पारीख ने एलएलबी की पढ़ाई की है। उन्होंने बीए और एमए करने के बाद ह्यूमन रिसोर्स का कोर्स भी किया है। किंजल की फैमिली में मम्मी-पापा, एक बहन और एक भाई हैं।
हार्दिक पटेल की कमाई और लाइफस्टाइल: हार्दिक पटेल की कमाई अपने पिता के व्यापार से होती थी, वर्तमान समय में भी उनकी कमाई के बारे में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि राजनीति में आने से पहले हार्दिक एक बेरोजगार युवा थे। एक साधारण परिवार का लड़का जिसने हमेशा सादगी का जीवन जिया लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब हार्दिक का रहन सहन बदल गया है। वहीं हार्दिक पटेल के दो साथियों केतन पटेल और चिराग पटेल ने उनपर पटेल आरक्षण आंदोलन में आए फंड के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया था।
हार्दिक पर लग चुके हैं कई तरह के आरोप: पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल पर राष्ट्रीय झंडे के अपमान का आरोप भी लगा था, इस मामले में केस दर्ज होने के बाद लगभग 2 साल तक की सजा भी हुई थी। इसके अलावा हार्दिक का सीडी कांड भी खूब चर्चित रहा है, वीडियो में कथित तौर पर एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे। बाद में हार्दिक ने कहा था कि वह गंदी राजनीति के शिकार हो गए।