World Family Day 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages, History, Significance in Hindi: हर साल 15 मई को परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरुरत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए मदर्स डे के बाद ये खास मौका होता है। परिवार एक तरह से समाज की मूल ईकाई है। बता दें कि परिवार के महत्व को बनाए रखने के लिए साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली ने हर साल परिवार दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। इस साल इंटरनेशनल फैमिली डे की थीम ‘परिवार और जलवायु संबंध’ रखी गई है। आइए जानते हैं फैमिली डे से जुड़ी जानकारी-

इंटरनेशनल फैमिली डे क्यों मनाते हैं: अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को परिवार के प्रति जागरूक करना है ताकि युवा अपने परिवार से दूर न हों। परिवार के बीच में रहने से आप तनावमुक्त व प्रसन्नचित्त रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस को पहली बार साल 1996 में मनाया गया था। इसका थीम गरीबी और बेघरता रखा गया था। इस साल फैमिली डे के मौके पर आप अपने परिवार के सदस्यों को कोट्स और मैसेज भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं और उन्हें इस दिन के महत्व के बारे में बता सकते हैं-

1. जिस परिवार में मां-बाप हंसते हैं,
उसी घर में भगवान बसते हैं.
हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे

2. परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है,
तो कोई सदस्य कभी हिम्मत नहीं खोता है.
हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे

3. मां-बाप होते हैं परिवार की जान,
और बच्चे होते हैं परिवार की शान.
हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे

4. कितना प्यारा शब्द है परिवार,
जो घर के सभी सदस्यों को देता है आधार.
हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे

5. जब परिवार का साथ है,
फिर डर किस बात का है.
हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे