Happy World Chocolate Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status: हर साल 7 जुलाई को पूरे विश्व में वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है। हालांकि, कुछ साल पहले यानी 2009 तक इसे 9 जुलाई को मनाया जाता था। ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहली बार यूरोप में 7 जुलाई 1550 को चॉकलेट डे मनाया गया था। इसी दिन 1550 में यूरोप में चॉकलेट की खोज़ हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फैल गया। ऐसा नहीं है कि सिर्फ वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है, बल्कि कई देशों में नेशनल चॉकलेट डे भी मनाया जाता है। जैसे अमेरिका 28 अक्टूबर को नेशलन चॉकलेट डे मनाता है। वहीं, ऐसे भी देश हैं, जो अलग-अलग दिन वर्ल्ड चॉकलेट डे सेलिब्रेट करते हैं। चॉकलेट सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आज विश्व चॉकलेट डे के इस खास मौके पर आप मैसेज, कोट्स और इमेजेज के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं और उन्हें इस दिन को मनाए जाने के पीछे का कारण भी बता सकते हैं। यहां से लें ट्रेंडिंग कोट्स-

1. देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां लेकर आया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र,
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे

2. चॉकलेट डे आया और याद तुम्हारी लाया,
आइए कि दिल ने फिर आपको पुकारा है,
अपनी जिंदगी के लिए मैंने आज खासतौर पर चॉकलेट का पैक मंगाया है।
हैप्पी चॉकलेट डे

3. कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
दिन आज खास है, चलो मुंह मीठा करें चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें।
हैप्पी चॉकलेट डे

4. दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब,
तक वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
हैप्पी चॉकलेट डे

5. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी
अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी।
हैप्पी चॉकलेट डे

Live Blog

12:06 (IST)07 Jul 2020
World Chocolate Day 2020: चॉकलेट डे के लिए बेहतरीन कोट्स

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है

देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है

जो आज के दिन चॉकलेट की तरह हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है

Happy Chocolate Day

11:29 (IST)07 Jul 2020
World Chocolate Day 2020: चॉकलेट के हैं कई फायदे

चॉकलेट डे पर कई लोगों ने अपने चाहने वालों को चॉकलेट दिया है। चॉकलेट सिर्फ रिश्तों में मिठास घोलने का काम नहीं करती बल्कि इसके कई फायदे भी हैं। एक अध्ययन के मुताबिक खेल के मध्य में चॉकलेट ड्रिंक पीन से खिलाड़ियों की खेल क्षमता बढ़ती है। एक अन्य शोध के मुताबिक डार्क चॉकलेट खाकन से दिमाग में काम करने की शक्ति और आंखों की क्षमता भी बढ़ती हैं। इसमें मौजूद रसायत रक्त संचार सुधारते हैं। गहरे रंग की चॉकलेट 50 प्रतिशत हार्ट अटैक से बचाती है।

11:00 (IST)07 Jul 2020
Happy World Chocolate Day 2020: चॉकलेट डे के लिए बेहतरीन कोट्स

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ

मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ

कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में

आज तो हमे अपने गले से लगाओ

हैप्पी चॉकलेट डे

10:43 (IST)07 Jul 2020
World Chocolate Day Messages: चॉकलेट डे के ट्रेंडिंग कोट्स

प्यार का त्यौहार है आया,

संग अपने है खुशिया लाया.

आओ मिल कर मनाये इसे,

कोई भी रंग ना रहे फीका,

पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।

Happy Chocolate Day

10:15 (IST)07 Jul 2020
Happy World Chocolate Day 2020: दोस्तों से शेयर करें ये कोट्स

जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं,

कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं।

प्यार से संवर जाती है जिंदगी,

जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!

हैप्पी चॉकलेट डे

10:12 (IST)07 Jul 2020
World Chocolate Day 2020: हैप्पी चॉकलेट डे

बिन पुकारे हमे अपने साथ पाओगे

करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे

मतलब ये नहीं की रोज याद करना

बस याद रखना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे

हैप्पी चॉकलेट डे

10:11 (IST)07 Jul 2020
World Chocolate Day 2020 Wishes: चॉकलेट डे के मौके पर अपनों से शेयर करें ये कोट्स

मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा

मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी

हैप्पी चॉकलेट डे