Happy Telugu New Year Ugadi 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos: भारत में कई त्योहार मनाए जाते हैं, इन्हीं त्योहारों में से एक है उगादि पर्व। उगादी पर्व को भारत में विशेष रुप से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मनाया जाता है। इस त्यौहार के बारें में कहा जाता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना शुरु की और सूर्य की पहली किरण की उत्पत्ति भी इसी दिन हुई थी। इस साल उगादी 25 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास त्योहार के मौके पर अपनों को भेजें ये मैसेज और कोट्स और दें ढेर सारी शुभकामनाएं-
1. एक गहन अर्थ है,
अंतहीन जीवन,
आने वाले नए साल,
आपको बहुत सारी क्षणों को देने के लिए बधाई देना
उगाडी चाहता है
2. प्रकाश का रंग
उनका नया प्रकाश तेलगु है
विजिथेम्मा उगाडी
नया संकेत वृद्धि
उगाडी चाहता है

3. छोटों को करो प्यार
बड़ों को दो सम्मान
यह संकल्प लेकर
मनाओ उगादी का त्योहार

4. प्रकाश का रंग
उनका नया प्रकाश तेलगु है
विजिथेम्मा उगाडी
नया संकेत वृद्धि
उगादी चाहता है
5. आप सबको उगादि,
गुड़ी पड़वा और नवरेह की भी शुभकमनाएं।
यह पर्व आप सभी के जीवन में शांति,
समृद्धि एवं खुशहाली लाये।

6. पेड़ों पर सजती है नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता है उगादी का त्योहार
मौसम भी करता नव वर्ष का सत्कार
हैप्पी उगादी का खुशियों भरा त्योहार

