सावन की शिवरात्रि श्रावण माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ती है। इस बार सावन शिवरात्रि 19 जुलाई को है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। वहीं जिन कन्याओं के विवाह में समस्याएं आ रही हैं, उन्हें सावन शिवरात्रि का व्रत करने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए और न ही खट्टी चीजों का सेवन करना चाहिए। मनोवांछित फल पाने के लिए यह व्रत अति पावन माना जााता है।
सावन की शिवरात्रि को फाल्गुन महीने में आने वाली महाशिवरात्रि के समान ही फलदायी माना गया है। बता दें कि इस बार सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार को होगी। इस बार सावन में कुल पांच सोमवार का दिन रहेगा। शिवरात्रि के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए इन कोट्स, इमेजेज को भेजकर शुभकामनाएं दें।
1. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे। हैप्पी शिवरात्रि।
2. भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
3. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
4. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं
Highlights
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं|
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे। हैप्पी शिवरात्रि।
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है;
भक्तो पे जो अपना प्यार दिखाता, ऐसा हरी का प्यारा नाम है;
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा;
शंकर भगवान ने उसका सँवारा काम है.
Happy Shivratri 2020
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
शिवरात्रि की शुभकामनाएं
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुवात
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी शिवरात्रि!
जय भोलेनाथ…
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है|
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति,
खुशी की बहार मिले,
सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर,
जिंदगी में आपको नई शुरुआत मिले
करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।।
सावन शिवरात्रि की बधाई
है हाथ में डमरू
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे
शिवरात्रि की शुभकामनाएं
मेरे शिव शंकर भोले नाथ,
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनो कामना पूरी करना,
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना,
जय शिव शम्बू भोले नाथ...
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं