Happy Ramadan Mubarak 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, Messages: रमजान का महीना मुस्लिमों के लिए बेहद पाक होता है, इस बार माना जा रहा है कि 12 या फिर 13 अप्रैल को चांद देखा जाएगा। बता दें कि इस महीने की शुरुआत चांद देखने के बाद ही होती है। कुल 29 या 30 दिनों तक चलने वाले इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं, कुरान पढ़ते हैं और रात में एक विशेष नमाज भी अदा करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रोजे रखने से अल्लाह खुश होते हैं और सभी दुआओं को कुबूल करते हैं। मुसलमानों का ऐसा मानना है कि रमज़ान का महीना बरकतों का महीना होता है और इस दौरान लोग दिल खोलकर अल्लाह से दुआ करते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाओं से भरे संदेश भी भेजते हैं।
1. कायम रहे खुदा पे वो ईमान मुबारक
ईमान मुकम्मल हो ये अरमान मुबारक
दिल-जिस्म-रूह पाक रहे दौर-ए-इबादत
अल्लाह के बंदों को पहला रोजा मुबारक
2. रमज़ान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
3. रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
और न रहे कोई इच्छा अधूरी।
रमजान मुबारक
4. रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से
पाक महीना रमजान मुबारक